आगर मालवा। शासकीय स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है, लेकिन अफसर और कर्मचारी पलीता लगा रहे हैं. ऐसा ही कुछ छावनी स्थित शासकीय स्कूल में देखने को मिला जहां पिछले कई दिनों से बच्चों को मिड डे मील नही मिल रहा है. मजबूरी में बच्चों को खाना घर से लाना पड़ रहा है.
स्कूल में कुल 91 छात्राएं हैं, जिन्हे पढ़ाने के लिए 5 शिक्षिकाएं पदस्थ हैं. बताया जा रहा है कि शिक्षिकाओं में आपसी तालमेल नहीं है, जिसकी वजह से बच्चों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. मामले में शिक्षिकाओं से बात की गई तो वो बहना बनाती नजर आईं. किसी ने कहा गैस खत्म हो गई है तो किसी ने कहा प्रभारी के नहीं होने की वजह से खाना नहीं बन पा रहा है.
स्कूली छात्राओं ने बताया कि चार दिन से मिड डे मील उन्हें नही मिला है, घर से खाना लेकर आना पड़ रहा है. मैडम से पूछा तो उन्होंने कहा गैस खत्म हो गई है, खाना नहीं बन पाएगा.
बीआरसी गिरिराज बंशीया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गैस आधे घंटे में आ जाती है, लेकिन स्कूल में कोई भी जिम्मेदारी संभालने को तैयार नहीं है, उन्होंने चेकिंग करवाने की बात कही है.