आगर। लॉकडाउन की वजह से पिछले 44 दिनों से बंद जनरल स्टोर की दुकानों को खोलने की मांग को लेकर जिले के सुसनेर में जनरल स्टोर संचालकों ने गुरूवार को एसडीएम मनीष जैन से मुलाकात की. दुकानदार मनीष शर्मा, राकेश अग्रवाल, विजय हरदेनिया, अजयसिंह पांडे सहित कई अन्य दुकानदारों का कहना है कि उनकी दुकाने बंद होने से परिवार के भरण पोषण के साथ व्यापार भी पूरी तरह से चौपट हो गया है.
जनरल स्टोर संचालक मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग में आते हैं, जिनके पास दुकान के अलावा अन्य कोई आय का स्त्रोत नही है. ना ही प्रशासन कोई राहत देने की बात कह रहा है. ऐसे में हम लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
इसके पहले भी जनरल स्टोर संचालक जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन देकर जनरल स्टोर को खोले जाने की मांग कर चुके हैं. साथ ही स्थानीय सामन्वय समिति के सदस्यों के साथ क्षेत्र के सांसद ने भी दुकानों को खोलने की बात कही थी. तमाम सलाह और अनुरोध के बाद भी प्रशासन के द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया गया.
विधायक से मिलकर किया दुकानें खुलवाने का अनुरोध
जनरल स्टोर संचालकों ने क्षेत्र के विधायक राणा विक्रम सिंह से मिलकर जनरल स्टोर की दुकानें खुलवाने का अनुरोध किया था, जिस पर विधायक ने जिला कलेक्टर से चर्चा कर इस संबध में जल्द ही दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान करवाने की बात कही थी.
एसडीएम मनीष जैन के अनुसार जनरल स्टोर संचालकों की मांग को जिला कलेक्टर के सामने रख दिया गया था. कोरोना वायरस के खतरे के चलते प्रशासन ने इन दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान नही की है. इस संबध में जनरल स्टोर संचालक जिला कलेक्टर से ही चर्चा करें.