ETV Bharat / state

पैसे दोगुने करने के नाम पर दोस्त से धोखाधड़ी, युवक से ठगे 10 लाख

आरोपी ने युवक से कहा था कि पैसों पर एक केमिकल डालकर उन्हें गर्म पानी में रख देने से तीन-चार दिन के अंदर वह डबल हो जाएंगे

Fraud,
धोखाधड़ी,
author img

By

Published : May 18, 2021, 8:23 PM IST

आगर मालवा। जिले में पैसे दोगुने करने के नाम पर धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. जिला मुख्यालय में रहने वाले एक युवक ने खेड़ा माधोपुर गांव के युवक के साथ धोखाधड़ी की है. आरोपी ने युवक से दोस्ती कर 10 लाख रुपए ले लिए और उससे कहा कि वह उसे तीन-चार दिन के अंदर डबल कर देगा.

धोखाधड़ी
  • केमिकल डालकर पैसे डबल

आरोपी ने युवक से कहा था कि पैसों पर एक केमिकल डालकर उन्हें गर्म पानी में रख देने से तीन-चार दिन के अंदर वह डबल हो जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. शिकायतकर्ता खेड़ा माधोपुर निवासी मुकेश बंजारा ने पुलिस को एक लिखित आवेदन में बताया कि करीब तीन-चार माह पहले उसकी दोस्ती आगर निवासी भय्यू मल से हो गई थी और भय्यू मल पुरानी एक्सयूवी कार खरीदने वाला था, इसलिए उसने मुकेश से 4 लाख रुपए उधार मांगे तो मुकेश ने भी अपनी दोस्ती निभाने के लिए भय्यू मल को 4 लाख रुपए दे दिए. जिसके बाद भय्यू मल के साथ रतलाम जाकर एक्सयूवी पुरानी कार खरीद लाए. जब दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई तो मुकेश को भी भय्यू मल ने अपने घर पर बुलाया और अपनी प्रॉपर्टी की जानकारी देकर बोला कि तुम्हें भी अगर ऐसे पैसे वाला बनना है तो तुम बन सकते हो. जिसके बाद भय्यू मल अपने कमरे में गया और एक केमिकल निकालकर 500 रूपए के नोट में लगाया जिससे उसने 50 हजार से एक लाख रुपए बनाने का झांसा मुकेश को दिया. जिसके बाद उसने असली एक लाख रुपए देकर मुकेश को बैंक में चलाने को कहा. जिसके बाद मुकेश भय्यू मल के झांसे में बुरी तरह से फंस चुका था.

Gwalior: जयारोग्य अस्पताल के दो डॉक्टरों ने तोड़ा दम, कोरोना से थे संक्रमित

  • 10 लाख रुपए ठग लिए

मुकेश पर विश्वास जीतने के बाद भय्यू मल ने मुकेश को 10 लाख लेकर अपने घर बुलाया. मुकेश ने तीन लाख के जेवर गिरवी रखकर और 7 लाख उधार लेकर इस तरह से कुल 10 लाख रुपए भय्यू मल को दिए, जिसके बाद आरोपी ने अपनी केमिकल वाली तकनीक अपनाई और मुकेश से 10 लाख रुपए ठग लिए. आरोपी ने मुकेश को जो रुपए दिए वह सारे नकली थे.

आगर मालवा। जिले में पैसे दोगुने करने के नाम पर धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. जिला मुख्यालय में रहने वाले एक युवक ने खेड़ा माधोपुर गांव के युवक के साथ धोखाधड़ी की है. आरोपी ने युवक से दोस्ती कर 10 लाख रुपए ले लिए और उससे कहा कि वह उसे तीन-चार दिन के अंदर डबल कर देगा.

धोखाधड़ी
  • केमिकल डालकर पैसे डबल

आरोपी ने युवक से कहा था कि पैसों पर एक केमिकल डालकर उन्हें गर्म पानी में रख देने से तीन-चार दिन के अंदर वह डबल हो जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. शिकायतकर्ता खेड़ा माधोपुर निवासी मुकेश बंजारा ने पुलिस को एक लिखित आवेदन में बताया कि करीब तीन-चार माह पहले उसकी दोस्ती आगर निवासी भय्यू मल से हो गई थी और भय्यू मल पुरानी एक्सयूवी कार खरीदने वाला था, इसलिए उसने मुकेश से 4 लाख रुपए उधार मांगे तो मुकेश ने भी अपनी दोस्ती निभाने के लिए भय्यू मल को 4 लाख रुपए दे दिए. जिसके बाद भय्यू मल के साथ रतलाम जाकर एक्सयूवी पुरानी कार खरीद लाए. जब दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई तो मुकेश को भी भय्यू मल ने अपने घर पर बुलाया और अपनी प्रॉपर्टी की जानकारी देकर बोला कि तुम्हें भी अगर ऐसे पैसे वाला बनना है तो तुम बन सकते हो. जिसके बाद भय्यू मल अपने कमरे में गया और एक केमिकल निकालकर 500 रूपए के नोट में लगाया जिससे उसने 50 हजार से एक लाख रुपए बनाने का झांसा मुकेश को दिया. जिसके बाद उसने असली एक लाख रुपए देकर मुकेश को बैंक में चलाने को कहा. जिसके बाद मुकेश भय्यू मल के झांसे में बुरी तरह से फंस चुका था.

Gwalior: जयारोग्य अस्पताल के दो डॉक्टरों ने तोड़ा दम, कोरोना से थे संक्रमित

  • 10 लाख रुपए ठग लिए

मुकेश पर विश्वास जीतने के बाद भय्यू मल ने मुकेश को 10 लाख लेकर अपने घर बुलाया. मुकेश ने तीन लाख के जेवर गिरवी रखकर और 7 लाख उधार लेकर इस तरह से कुल 10 लाख रुपए भय्यू मल को दिए, जिसके बाद आरोपी ने अपनी केमिकल वाली तकनीक अपनाई और मुकेश से 10 लाख रुपए ठग लिए. आरोपी ने मुकेश को जो रुपए दिए वह सारे नकली थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.