ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक पर FIR दर्ज, कमलनाथ ने किया ट्वीट- भाजपा की तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस

आगर मालवा में बीते दिनों हुई कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े और बड़ौद थाना प्रभारी की नोकझोंक के बाद सियासत गरमाने लगी है. थाना प्रभारी ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने ट्वीट कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है.

former-cm-kamalnath-attack-on-bjp
कमलनाथ का बीजेपी पर निशाना
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 9:11 AM IST

आगर मालवा। बीते दिनों कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े और बड़ौद थाना प्रभारी जेएस मंडलोई के बीच हुई तीखी नोकझोंक के बाद अब बडौद थाना प्रभारी मंडलोई ने कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े सहित 9 नामजद व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसी मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

  • प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही आमजन , किसानो पर भारी भरकम बिजली बिलों की मार डाली जा रही है।
    हमारे ब्लॉक अध्यक्ष व आगर विधायक द्वारा किसानो की इस परेशानी को उठाने पर उन पर झूठे प्रकरण दर्ज किये जा रहे है , पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा है,

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही आमजन, किसानों पर भारी भरकम बिजली बिलों का बोझ डाला जा रहा है. हमारे ब्लॉक अध्यक्ष व आगर विधायक द्वारा किसानों की इस परेशानी को उठाने पर उन पर झूठे प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा है, जनप्रतिनिधियों से अपराधी की तरह व्यवहार किया जा रहा है. सरकार झूठे मुकदमे वापस लें, इस मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करें. कांग्रेस भाजपा सरकार की तानाशाही नीति का सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी. कमलनाथ के अलावा पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि आगर में भाजपा अपनी हार का बदला किसान और आम नागरिक से ले रही है.

  • आगर में भाजपा अपनी हार का बदला किसान और आम नागरिक से ले रही है।
    हमारे युवा विधायक विपिन बानखेड़ेजी एवं प्रेमसिंह तँवर जी ने जब विजली विभाग और प्रशासन के अन्याय खिलाफ आवाज उठाई तो उन पर भी प्रशासन ने राजनीति से प्रेरित FIR दर्ज कर दी।

    — Jaivardhan Singh (@JVSinghINC) November 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह है पूरा मामला:-कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े समेत 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानिए पूरा मामला

कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े और बड़ौद थाना प्रभारी जेएस मंडलोई के बीच एक कार्यकर्ता पर हुई कार्रवाई को लेकर तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में दोनों पक्षों की तरफ से जो शब्द व्यवहार हो रहा है उसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है. वायरल वीडियो सोमवार दोपहर के समय बड़ौद थाने का है. जिसमें विपिन वानखेड़े और उनके साथ कई कांग्रेसी नेता बड़ौद थाने में जाकर थाना प्रभारी के साथ बात करते नजर आ रहे हैं और वानखेड़े बड़ौद थाना प्रभारी पर बीजेपी की दलाली करने का भी आरोप लगा रहे हैं.

आगर मालवा। बीते दिनों कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े और बड़ौद थाना प्रभारी जेएस मंडलोई के बीच हुई तीखी नोकझोंक के बाद अब बडौद थाना प्रभारी मंडलोई ने कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े सहित 9 नामजद व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसी मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

  • प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही आमजन , किसानो पर भारी भरकम बिजली बिलों की मार डाली जा रही है।
    हमारे ब्लॉक अध्यक्ष व आगर विधायक द्वारा किसानो की इस परेशानी को उठाने पर उन पर झूठे प्रकरण दर्ज किये जा रहे है , पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा है,

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही आमजन, किसानों पर भारी भरकम बिजली बिलों का बोझ डाला जा रहा है. हमारे ब्लॉक अध्यक्ष व आगर विधायक द्वारा किसानों की इस परेशानी को उठाने पर उन पर झूठे प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा है, जनप्रतिनिधियों से अपराधी की तरह व्यवहार किया जा रहा है. सरकार झूठे मुकदमे वापस लें, इस मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करें. कांग्रेस भाजपा सरकार की तानाशाही नीति का सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी. कमलनाथ के अलावा पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि आगर में भाजपा अपनी हार का बदला किसान और आम नागरिक से ले रही है.

  • आगर में भाजपा अपनी हार का बदला किसान और आम नागरिक से ले रही है।
    हमारे युवा विधायक विपिन बानखेड़ेजी एवं प्रेमसिंह तँवर जी ने जब विजली विभाग और प्रशासन के अन्याय खिलाफ आवाज उठाई तो उन पर भी प्रशासन ने राजनीति से प्रेरित FIR दर्ज कर दी।

    — Jaivardhan Singh (@JVSinghINC) November 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह है पूरा मामला:-कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े समेत 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानिए पूरा मामला

कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े और बड़ौद थाना प्रभारी जेएस मंडलोई के बीच एक कार्यकर्ता पर हुई कार्रवाई को लेकर तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में दोनों पक्षों की तरफ से जो शब्द व्यवहार हो रहा है उसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है. वायरल वीडियो सोमवार दोपहर के समय बड़ौद थाने का है. जिसमें विपिन वानखेड़े और उनके साथ कई कांग्रेसी नेता बड़ौद थाने में जाकर थाना प्रभारी के साथ बात करते नजर आ रहे हैं और वानखेड़े बड़ौद थाना प्रभारी पर बीजेपी की दलाली करने का भी आरोप लगा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.