आगर मालवा। कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर 15 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही कमलनाथ ने मां बगलामुखी की पूजा कर उपचुनाव के प्रचार का शंखनाद भी कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार सुबह 11 बजे विश्वप्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे और माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया.
बता दें कि कमलनाथ हेलीकॉप्टर से सीधे नलखेड़ा पहुंचे और मंदिर के लिए रवाना हुए. यहां पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना करवाई. कमलनाथ के साथ पूजा में पूर्व मंत्री जयवर्द्धन सिंह भी शामिल थे. कमलनाथ के आने से पहले सुरक्षा-व्यवस्थाओं का जयवर्धन सिंह ने जायजा लिया. वहीं पूजा के बाद कमलनाथ ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से चर्चा की. उसके बाद कमलनाथ बड़ौद के लिए रवाना हो गए. बता दें कि बड़ौद में आगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े के समर्थन कमलनाथ स्थानीय बस स्टैंड पर जनसभा को संबोधित करेंगे.