ETV Bharat / state

देवास में वनकर्मी हत्या के विरोध में वन विभाग कर्मचारियों का धरना

आगर मालवा में वन माफियाओं द्वारा वन कर्मचारियों पर लगातार किए जा रहे प्राणघातक हमलों के विरोध में वन कर्मचारी संघ आगर द्वारा एक दिन का उपवास कर धरना दिया गया.

author img

By

Published : Feb 13, 2021, 9:57 PM IST

Agar malwa
Agar malwa

आगर मालवा। मप्र वन कर्मचारी संघ भोपाल के तत्वावधान में वन माफियाओं द्वारा वन कर्मचारियों पर लगातार किए जा रहे प्राणघातक हमलों के विरोध में वन कर्मचारी संघ आगर द्वारा एक दिन का उपवास कर धरना दिया गया.

हमले रोकने के लिए सरकार उठाये सख्त कदम

देवास में वन माफियाओं के हमले में वनकर्मी मदनलाल वर्मा की मृत्यु होने से नाराज आगर जिला वन विभाग के कर्मचारियों ने मदनलाल की तस्वीर रख उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए. वनकर्मियों की सुरक्षा किए जाने को लेकर नारेबाजी की. वहीं कर्मचारियों ने मांग की है सरकार वनकर्मियों की सुरक्षा के कोई ठोस कदम उठाए और वन माफियाओं पर कड़ी कारवाई करे. साथ ही वनकर्मियों को बंदूक के लाइसेंस व सुरक्षा के आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाए.

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर रेंजर हेमराज वट, वन कर्मचारी जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल परमार, डिप्टी रेंजर नरेंद्र अखंड, अशोक देवड़ा, लाखन सिंह राजपूत,छगनलाल परमार, राकेश कुम्भकार सहित अन्य उपस्थित थे.

आगर मालवा। मप्र वन कर्मचारी संघ भोपाल के तत्वावधान में वन माफियाओं द्वारा वन कर्मचारियों पर लगातार किए जा रहे प्राणघातक हमलों के विरोध में वन कर्मचारी संघ आगर द्वारा एक दिन का उपवास कर धरना दिया गया.

हमले रोकने के लिए सरकार उठाये सख्त कदम

देवास में वन माफियाओं के हमले में वनकर्मी मदनलाल वर्मा की मृत्यु होने से नाराज आगर जिला वन विभाग के कर्मचारियों ने मदनलाल की तस्वीर रख उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए. वनकर्मियों की सुरक्षा किए जाने को लेकर नारेबाजी की. वहीं कर्मचारियों ने मांग की है सरकार वनकर्मियों की सुरक्षा के कोई ठोस कदम उठाए और वन माफियाओं पर कड़ी कारवाई करे. साथ ही वनकर्मियों को बंदूक के लाइसेंस व सुरक्षा के आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाए.

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर रेंजर हेमराज वट, वन कर्मचारी जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल परमार, डिप्टी रेंजर नरेंद्र अखंड, अशोक देवड़ा, लाखन सिंह राजपूत,छगनलाल परमार, राकेश कुम्भकार सहित अन्य उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.