आगर मालवा। मप्र वन कर्मचारी संघ भोपाल के तत्वावधान में वन माफियाओं द्वारा वन कर्मचारियों पर लगातार किए जा रहे प्राणघातक हमलों के विरोध में वन कर्मचारी संघ आगर द्वारा एक दिन का उपवास कर धरना दिया गया.
हमले रोकने के लिए सरकार उठाये सख्त कदम
देवास में वन माफियाओं के हमले में वनकर्मी मदनलाल वर्मा की मृत्यु होने से नाराज आगर जिला वन विभाग के कर्मचारियों ने मदनलाल की तस्वीर रख उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए. वनकर्मियों की सुरक्षा किए जाने को लेकर नारेबाजी की. वहीं कर्मचारियों ने मांग की है सरकार वनकर्मियों की सुरक्षा के कोई ठोस कदम उठाए और वन माफियाओं पर कड़ी कारवाई करे. साथ ही वनकर्मियों को बंदूक के लाइसेंस व सुरक्षा के आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाए.
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर रेंजर हेमराज वट, वन कर्मचारी जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल परमार, डिप्टी रेंजर नरेंद्र अखंड, अशोक देवड़ा, लाखन सिंह राजपूत,छगनलाल परमार, राकेश कुम्भकार सहित अन्य उपस्थित थे.