आगर मालवा। त्योहारी सीजन में खाद्य विभाग ने शहर में खाद्य सामग्री की दुकानों पर औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की, इस दौरान बस स्टैंड पर एक रेस्टोरेंट से कमर्शियल गैस सिलेंडर का जखीरा बरामद हुआ है, जहां दुकानदार ने गैस से भरे हुए 21 सिलेंडर छुपा रखे थे.
वहीं बता दें कि इस दौरान दुकानों पर बड़ी मात्रा में पॉलीथिन और अमानक स्तर का मावा भी जब्त किया गया है और साथ ही कई दुकानों पर बिना सील किये इलेक्ट्रॉनिक कांटे भी जब्त किए हैं.वहीं संयुक्त टीम के प्रभारी व खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी टीकाराम अहिरवार ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कर्रवाई की जा रही है, और यह त्योहारी सीजन है. इस दौरान खाद्य सामग्रियों में मिलावट होने के मामले ज्यादा सामने आते हैं, वहीं इसके साथ ही रेस्टोरेंट से 21 सिलेंडर जब्त किए गए हैं, जिसके बाद भी आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी.