आगर-मालवा। ठंड ने पूरे जिले को अपनी चपेट में ले लिया है. सुसनेर तहसील में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिसका असर सीधे तौर पर लोगों की दिनचर्या पर देखने मिल रहा है. आज सुबह पूरा क्षेत्र कोहरे के आगोश में रहा. वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
शहर में कहीं स्कूल के बच्चे भी ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे, तो कहीं लोग ठंड से बचने के लिए जगह-जगह अलाव जलाकर हाथ सेंकते नजर आए. जिले में उत्तर पूर्वी हवाओं का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं प्रदेश में हुई बारिश ने भी ठंड को और बढ़ा दिया है.