ETV Bharat / state

कोहरे के आगाेश में शहर, शीत लहर से बढ़ी ठिठुरन, लोगों ने जलाए अलाव - आगर मालवा न्यूज

आगर मालवा जिले की सुसनेर तहसील में तापमान में गिरावट देखने को मिली. ठंड के प्रकोप के चलते चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ है.

fog-in-agar-malwa
कोहरे के आगाेश में शहर
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 3:24 PM IST

आगर-मालवा। ठंड ने पूरे जिले को अपनी चपेट में ले लिया है. सुसनेर तहसील में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिसका असर सीधे तौर पर लोगों की दिनचर्या पर देखने मिल रहा है. आज सुबह पूरा क्षेत्र कोहरे के आगोश में रहा. वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कोहरे के आगाेश में शहर

शहर में कहीं स्कूल के बच्चे भी ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे, तो कहीं लोग ठंड से बचने के लिए जगह-जगह अलाव जलाकर हाथ सेंकते नजर आए. जिले में उत्तर पूर्वी हवाओं का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं प्रदेश में हुई बारिश ने भी ठंड को और बढ़ा दिया है.

आगर-मालवा। ठंड ने पूरे जिले को अपनी चपेट में ले लिया है. सुसनेर तहसील में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिसका असर सीधे तौर पर लोगों की दिनचर्या पर देखने मिल रहा है. आज सुबह पूरा क्षेत्र कोहरे के आगोश में रहा. वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कोहरे के आगाेश में शहर

शहर में कहीं स्कूल के बच्चे भी ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे, तो कहीं लोग ठंड से बचने के लिए जगह-जगह अलाव जलाकर हाथ सेंकते नजर आए. जिले में उत्तर पूर्वी हवाओं का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं प्रदेश में हुई बारिश ने भी ठंड को और बढ़ा दिया है.

Intro:आगर-मालवा। आगर जिलें के सुसनेर में अब सर्दी अपना असर दिखाने लगी है। तापमान में गिरावट आने से महौल में गलन बढ गई है। इस ठंड में शीतलहर का प्रकाेप भी जारी है, इससे लोगो की दिनचर्या पर असर पड रहा है। मंगलवार की सुबह पूरा क्षेत्र कोहरे के आगोश में रहा जिसके कारण वाहन चालको को काफी परेशनीयों का सामना करना पडा। बच्चे ठिठुरते हुएं स्कूल पहुंचे तो वही ठंड से बचने के िलए जगह-जगह अलाव जलाए गए। लोगो को सूर्यदेश के दर्शनतक नहीं हुएं। लोग दिन भर गर्म कपडे पहने हुएं दिखाई दिए।Body:दिनचर्या हो रही प्रभावित

मंगलवार को सर्दी के कारण लोगो की दिनचर्या भी काफी प्रभावित हुई है। सुबह देर तक सुरज नही निकलने और तेज ठण्ड के कारण लोग घर पर बिस्तर में ही बैठे रहे। इसके कारण उनके सभी काम भी लेट हो गए। जिससे उनका कामकाज भी प्रभावित हुआ।Conclusion:उत्तर पूर्वी हवाओ का असर जिले में बढता जा रहा है, लोग इससे सर्दी-खासी का शिकार होकर अस्पताल भी पहुुंच रहे है। कडाके की ठंड से जलजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। वही इस ठंड के कारण कई पशुओ की मोत भी हो चुकी है।

विजुअल- घने कोहरे के बीच राजमार्ग से निकलते हुएं वाहन, ठिठुरते हुएं स्कूल जाते हुएं बच्चे,अलाव तापते हुएं।

बाईट- लखन भावसार, सामाजिक कार्यकर्ता, सुसनेर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.