आगर मालवा। चंवली से उज्जैन तक सड़क के लिए 504 करोड़ रुपये की घोषणा के बाद अब शहर में फ्लेक्स की राजनीति शुरू हो गई है. सड़क की घोषणा के बाद भाजपाई जहां हाइवे पर फ्लेक्स लगवाकर अपनी सरकार का गुणगान कर रहे हैं. वहीं भाजपा के इन फ्लेक्सों के पास शहर के कुछ सामाजिक लोगों ने सड़क के नाम पर ढोंग करने के पोस्टर लगा दिए हैं. इस तरह पूरा हाइवे इन्हीं दो अलग-अलग फ्लेक्सों से पटा पड़ा है.
उज्जैन से चंवली तक 132 किमी का फोरलेन बनाया जाना था. फोरलेन के सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई भी शुरु हो गई थी, लेकिन बाद में ग्रीनबेल्ट का हवाला देकर इस मार्ग से फोरलेन की सौगात छीन ली गई. समय-समय पर क्षेत्रवासियों ने फोरलेन की मांग के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
बीते दिनों केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी प्रदेश उज्जैन से चंवली तक टू लेन सड़क बनाने जाए की भी घोषणा की. इस घोषणा से जिले का एक तबका पुरी तरह नाराज है. वहीं भाजपाई इस घोषणा से खुश हैं. यही कारण है कि भाजपाई फ्लेक्स के जरिये अपनी सरकार की घोषणा कों बता रहे हैं. वहीं अन्य सामाजिक लोग इन्ही फ्लेक्स के पास अपने फ्लेक्स लगाकर सरकार की इस घोषणा को ढोंग बताकर फोरलेन की मांग कर रहे हैं.