आगर मालवा। जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि बीती रात सुसनेर में 3 बदमाशों ने दो आरक्षकों पर दो राउंड फायर कर दिया, इतना ही नहीं बदमाशों ने कट्टे के बट से हमला कर एक आरक्षक को घायल कर दिया. इस दौरान आरक्षकों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और बाकी मौके से फरार गए. घायल आरक्षक को सुसनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर बाकी बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक सुसनेर थाने में पदस्थ आरक्षक बलराम पटेल और महेंद्र को बीती रात पेट्रोलिंग के दौरान कुछ बदमाश दिखे, इनका पीछा करने पर बदमाशों ने एक के बाद एक देसी कट्टे से 2 फायर किए, गनीमत रही कि आरक्षकों को गोली नहीं लगी. आरक्षक बलराम ने भाग रहे एक बदमाश को पकड़ा, तभी उसने कट्टे के बट से मुंह पर हमला कर दिया, जिससे बलराम की नाक और आंख में गंभीर चोट आई. फायर की आवाज आने पर अन्य पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे और घायल आरक्षक को सुसनेर सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया. फिलहाल, स्थिति गंभीर होने पर घायल आरक्षक को उज्जैन रेफर किया गया है.
पुलिस अधीक्षक सविता सोहाने ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान बदमाशों ने पुलिस आरक्षकों पर फायरिंग की है. बदमाश ने एक आरक्षक पर देसी कट्टे के बट से हमला कर उसे घायल कर दिया है. घायल हुए बलराम को जिला चिकित्सालय से उज्जैन रेफर किया गया है. एसपी ने दोनों आरक्षकों के साहस की सराहना की और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है.