आगर। जिले के सुसनेर विधानसभा के गुंदलावदा के खेड़ा में एक किसान के खेत पर अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, जिसमें करीब उसकी 2 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई है.
जानकारी के मुताबिक जिस किसान के खेत पर आग लगी है. उसका नाम परमानंद मेघवाल बताया जा रहा है. जब इस घटना की सूचना प्रशासन को मिली तो तुंरत सुसनेर नगर परिषद की दमकल को भेजकर खेत में लगी आग पर काबू पाया गया.
वहीं इस घटना में किसान परमानंद के खेत में लगभग 2 बीघा फसल पक कर तैयार हुई. गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई, हालांकि दमकल की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया. लिहाजा समय रहते अगर आग नहीं बुझती तो करीब 10 बीघा के खेत में लगी पूरी फसल जलकर नष्ट हो जाती.