आगर मालवा। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को नए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उर्वरक निजी फुटकर विक्रेताओं की बैठक हुई. बैठक में संयुक्त कलेक्टर अवधेश कुमार शर्मा ने उर्वरक निजी विक्रेताओं को कोविड-19 के निर्देशों का पालन करने और संक्रमण से बचाव को लेकर जानकारी दी.
बैठक में उर्वरक निजी विक्रेताओं को मास्क का उपयोग, सैनेटाईजर का उपयोग एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना, कैशलेस डिजिटल भुगतान द्वारा उर्वरक वितरण करना, पीओएस मशीन द्वारा उर्वरक वितरण करना आदि की जानकारी दी गई. उप संचालक कृषि ने विक्रेताओं को उर्वरक की दैनिक जानकारी भेजना, उत्तम गुणवत्ता का उर्वरक वितरण करना निर्धारित दर पर उर्वरक वितरण करना, समस्त रिकार्ड का संधारण करने की समझाइश दी.
कलेक्टर ने कहा कि शत् प्रतिशत उर्वरक विक्रय पीओएस मशीन के माध्यम से होने के फलस्वरूप डीबीटी योजना अंतर्गत अब प्रदेश के सभी उर्वरक विक्रय केंद्रों पर डिजिटल कैशलेस पेमेंट प्रक्रिया लागू की जाना है. इसके लिए समस्त विक्रय केंद्रों पर उनके बैंक खाते से संबंद्ध यूपीआईक्यूआर कोड वाले वैकल्पिक मोबाईल एप्लिकेशन जैसे- पेटीएम, जीपे, फोन पे, भीम आदि एप्लीकेशन के उपयोग की सुविधा उर्वरक विक्रेताओं द्वारा किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए.
बैठक में संयुक्त कलेक्टर अवधेश शर्मा, उपसंचालक कृषि आरपी कनेरिया, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी एलएन जाटव, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डीके जैन, जेसी राठौर एवं उर्वरक निजी फुटकर विक्रेता मौजूद रहे.