ETV Bharat / state

आगर मालवा: गेहूं क्रय केंद्र पर खरीदी बंद होने से बढ़ी किसानों की मुसीबत

आगर मालवा में किसान अपनी फसल नहीं बिकने को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं. क्योंकि खरीदी केंद्र ने किसान की गेंहू की फसल खरीदने से इंकार कर दिया है.

आगर मालवा
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 11:46 PM IST

आगर मालवा। जिले के किसान अपनी फसल नहीं बिकने को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं. क्योंकि खरीदी केंद्र ने किसान की गेंहू की फसल खरीदने से इंकार कर दिया है. सुबह से खरीदी केंद्र पर डेरा जमाए किसान यह आस लगाए बैठते हैं, कि अब उसकी फसल बिक जाएंगी लेकिन शाम के बाद उसे घर निराश होकर लौटना पड़ता है.

जिला मुख्यालय के खरीदी केंद्र पर समर्थन मूल्य पर गेंहू बेचने आये किसानों से गेंहू नहीं खरीदा जा रहा है. सुबह 4 बजे से खरीदी केंद्र पर किसान अपनी उपज बेचने आते है और फसल नहीं बिकने पर उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है. इस पर किसानों का कहना है कि खरीद केंद्र वाले यह कहकर हमारी फसल नहीं खरीद रहे हैं एक दिन बाद खरीदेंगे दो दिन खरीदेंगे . किसानों का कहना है कि हम पिछले कई दिनों से अपना भाड़ा लगाकर सुबह से अपनी फसल बिकने का इंतजार करते है. किसानों का आरोप है कि खरीदी केंद्र की तरफ से हमें सूचना तक नहीं दी है. कि उनकी फसल कब बिकेगी.

खरीदी केंद्र के सहायक प्रबंधक दीपक दुबे ने बताया कि मौसम में अचानक आये बदलाव के कारण हल्की बूंदाबांदी हो रही है. खरीद केंद्र के बाहर पहले से ही हजारों क्विंटल गेहूं बाहर पड़ा है. हमने किसानों से बोल दिया है कि जैसे ही बाहर पड़ा गेहूं अंदर रख लिया जाएगा वैसे ही आगे की खरीद प्रकिया शुरु कर देंगे.

आगर मालवा। जिले के किसान अपनी फसल नहीं बिकने को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं. क्योंकि खरीदी केंद्र ने किसान की गेंहू की फसल खरीदने से इंकार कर दिया है. सुबह से खरीदी केंद्र पर डेरा जमाए किसान यह आस लगाए बैठते हैं, कि अब उसकी फसल बिक जाएंगी लेकिन शाम के बाद उसे घर निराश होकर लौटना पड़ता है.

जिला मुख्यालय के खरीदी केंद्र पर समर्थन मूल्य पर गेंहू बेचने आये किसानों से गेंहू नहीं खरीदा जा रहा है. सुबह 4 बजे से खरीदी केंद्र पर किसान अपनी उपज बेचने आते है और फसल नहीं बिकने पर उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है. इस पर किसानों का कहना है कि खरीद केंद्र वाले यह कहकर हमारी फसल नहीं खरीद रहे हैं एक दिन बाद खरीदेंगे दो दिन खरीदेंगे . किसानों का कहना है कि हम पिछले कई दिनों से अपना भाड़ा लगाकर सुबह से अपनी फसल बिकने का इंतजार करते है. किसानों का आरोप है कि खरीदी केंद्र की तरफ से हमें सूचना तक नहीं दी है. कि उनकी फसल कब बिकेगी.

खरीदी केंद्र के सहायक प्रबंधक दीपक दुबे ने बताया कि मौसम में अचानक आये बदलाव के कारण हल्की बूंदाबांदी हो रही है. खरीद केंद्र के बाहर पहले से ही हजारों क्विंटल गेहूं बाहर पड़ा है. हमने किसानों से बोल दिया है कि जैसे ही बाहर पड़ा गेहूं अंदर रख लिया जाएगा वैसे ही आगे की खरीद प्रकिया शुरु कर देंगे.

Intro:जिला मुख्यालय के खरीदी केंद्र क्रमांक 1 पर समर्थन मूल्य पर गेंहू बेचने आये किसानों से गेंहू नही खरीदा गया। सुबह 4 बजे से केंद्र पर किसान अपनी उपज बेचने आये लेकिन शाम तक एक भी किसान से उपज नही खरीदी गई ऐसे में किसान सुबह से परेशान होते हुवे दिखाई दिए। बता दे कि सुबह से मौसम में अचानक आये बदलाव के कारण तेज हवाओं के साथ ही हल्की बूंदा-बांदी रुक-रुक कर हो रही थी इस खरीदी केंद्र के बाहर पहले से ही हजारो क्विंटल गेंहू बाहर पड़ा हुआ था जब सुबह किसान सुबह गेंहू बेचने पहुंचे तो उनके गेट पास तो बना दिये गए लेकिन गेंहू नही खरीदे गए जब किसानों ने प्रबंधक से गेंहू खरीदने को कहा तो प्रबंधक ने मौसम खराब होने तथा गोदाम में जगह नही होने का हवाला देकर उनसे गेंहू नही खरीदे प्रबंधक ने किसानों से कहा कि जब तक बाहर पड़ा गेंहू गोदाम में नही रख लिया जाता है तब तक किसानों से गेंहू नही खरीदा जाएगा। उसके बाद इस खरीदी केंद्र के बाहर पड़ी गेंहू की बोरियों को अंदर रखने का काम आरम्भ किया गया। इस प्रकार की स्थिति निर्मित होने के बाद किसान काफी निराश हो गए। किसानों ने बताया कि वे किराए के ट्रैक्टर-ट्राली से अपनी उपज लेकर आये है ऐसे में उपज नही खरीदने पर उन्हें दोगुना नुकसान उठाना पड़ेगा अगली बार फिर आएंगे तो वापस भाड़े पर ट्रैक्टर-ट्राली कर आना पड़ेगा।


Body:बता दे कि खरीदी केंद्र क्रमांक 1 पर स्थित इस गोदाम की क्षमता 10 हजार क्विंटल उपज रखने की है वही अभी तक इस गोदाम में 7 हजार 200 क्विंटल उपज ही खरीदकर रखी गई है। इस गोदाम को वेयर हाउस कारपोरेशन ने सहकारी साख संस्था से किराए पर ले रखा है यहां पर इस संस्था की 2800 बोरी दाल की रखी हुई है यदि यह संस्था अपनी यह उपज यहां से हटा लेती है तो किसानों से उपज की खरीदी की जा सकती है।


Conclusion:जब इस संबंध में खरीदी केंद्र के सहायक प्रबंधक दीपक दुबे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गोदाम में जगह की कमी, खराब मौसम तथा पोर्टल चालू न होने के कारण किसानों की उपज नही खरीदी गई। उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार खरीदी आरम्भ की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.