आगर: लॉकडाउन 3.0 में केंद्र सरकार ने थोड़ी छूट दी है. लॉकडाउन में रियायत देने के बाद अब किसान भी बड़ी संख्या में उपज बेचने के लिए कृषि उपज मंडी पहुंच रहे हैं. सोमवार को ग्राम पिपलोनकला, पिपलोन खुर्द, राघोगढ़, थडोदा, हड़ाई और सोनचिड़ी के 248 किसान गेहूं बेचने मंडी पहुंचे.
किसानों से व्यापारियों ने 7 हजार 661 क्विंटल गेहूं खरीदा. खरीदी के दौरान किसानों ने सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन किया. गेहूं के अलावा दूसरी उपज की भी मंडी में अच्छी आवक हुई, इनमें 17 किसानों से 178 क्विंटल चना, 12 क्विंटल राई, 10 क्विंटल मसूर, 81 क्विंटल चना, 32 क्विंटल धनिया व्यापारियों द्वारा खरीदा गया.
बता दें कि क्वालिटी के अनुसार गेहूं के दाम 1650 रुपए से 2060 रुपए प्रति क्विंटल, चना 3500 से 4116 रुपए प्रति क्विंटल, चना 5250 से 5411 रुपए प्रति क्विंटल, धनिया 5241 से 5381 रुपए प्रति क्विंटल रहे.