आगर मालवा। जिले में मंगलवार को नवीन कृषि उपज मंडी में बिजनाखेड़ी क्षेत्र के ग्रामीण किसान अपनी गेहूं की उपज विक्रय करने के लिए बड़ी संख्या में मंडी पहुंचे. एक साथ ट्रैक्टर से गेहूं लेकर पहुंचने से करीब 1 किलोमीटर लंबी कतार लग गई. जिसके वजह से जो कई घंटों तक ट्रैक्टर सड़को पर ही खड़े रहे.
दरअसल, आगर मालवा में मंगलवार को नवीन कृषि उपज मंडी में बिजनाखेड़ी क्षेत्र के ग्रामीण अपनी गेहूं की उपज विक्रय करने के लिए बड़ी संख्या में मंडी पहुंचे. अचानक एक साथ ट्रैक्टर लेकर मंडी पहुंचने से वाहनों की लंबी कतार लग गई. कृषि उपज मंडी से लगी वाहन की लाइन छावनी नाका चौराहे तक आ गई थी. हालांकि मंडी में एक ट्रैक्टर पर दो ही व्यक्तियों को प्रवेश दिया जा रहा था.
सोमवार को 170 किसानों ने करीब 3700 क्विंटल गेहूं मंडी में विक्रय किए थे. लेकिन मंगलवार को यहां आंकड़ा काफी हद तक बढ़ जाएगा. हालांकि मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर एक ट्रैक्टर पर दो व्यक्तियों को ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.