ETV Bharat / state

सरकारी अस्पताल के महिला वार्ड का SDM ने खुलवाया ताला, खाली कराया कबाड़

ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है, सुसनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के महिला वार्ड में लगा ताला एसडीएम ने खुलवाया और कबाड़ हटवाने के बाद वार्ड में महिला मरीजों को भर्ती करने के भी निर्देश दिए हैं.

SDM gave instructions to remove junk from women ward
एसडीएम ने महिला वार्ड से कबाड़ हटवाया
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 3:51 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 4:01 PM IST

आगर मालवा। सुसनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के महिला वार्ड में कबाड़ भरकर ताला लगा दिया गया था, जिससे महिला मरिजों को काफी परेशानी हो रही थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद एसडीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर महिला वार्ड का ताला खुलावाय, फिर उसके अंदर रखे कबाड़ को हटवाया. साथ ही दो दिनों के अंदर इस सामग्री को नीलाम करने के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं.

एसडीएम ने महिला वार्ड से कबाड़ हटवाया

14 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के महिला वार्ड में कबाड़ भरकर ताला बंद कर देने से अस्पताल में भर्ती होने वाली महिला मरीजों को परेशानी हो रही थी, पुरुष वार्ड के अंदर ही महिला और पुरूष मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा था. पुरूष वार्ड के बेड भर जाने के बाद मरीजों का बरामदे में इलाज किया जा रहा था, आज एसडीएम ने अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मचारीयों को भी खरी खोटी सुनाई और महिला वार्ड में रखी वेस्टेज सामग्री को हटवाकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट कराया.

एसडीएम ने इस वार्ड में महिलाओं को भर्ती किये जाने के निर्देश भी रोगी कल्याण समिति के प्रभारी गिरीश पाण्डे को दिये हैं, इस दौरान नगर परिषद सीएमओ हरिवल्लभ शर्मा भी मौजूद रहे. एसडीएम मनीष जैन ने बताया कि ईटीवी भारत से जानकारी मिलने के बाद अस्पताल का निरीक्षण किया और महिला वार्ड में रखे कबाड़ को हटवाया है. जिसमें अब महिलाओं को भर्ती किया जाएगा. साथ ही अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए 25 फरवरी को जिला चिकित्सा अधिकारी के साथ रोगी कल्याण समिति की बैठक रखी गई है, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाएंगे.

आगर मालवा। सुसनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के महिला वार्ड में कबाड़ भरकर ताला लगा दिया गया था, जिससे महिला मरिजों को काफी परेशानी हो रही थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद एसडीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर महिला वार्ड का ताला खुलावाय, फिर उसके अंदर रखे कबाड़ को हटवाया. साथ ही दो दिनों के अंदर इस सामग्री को नीलाम करने के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं.

एसडीएम ने महिला वार्ड से कबाड़ हटवाया

14 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के महिला वार्ड में कबाड़ भरकर ताला बंद कर देने से अस्पताल में भर्ती होने वाली महिला मरीजों को परेशानी हो रही थी, पुरुष वार्ड के अंदर ही महिला और पुरूष मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा था. पुरूष वार्ड के बेड भर जाने के बाद मरीजों का बरामदे में इलाज किया जा रहा था, आज एसडीएम ने अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मचारीयों को भी खरी खोटी सुनाई और महिला वार्ड में रखी वेस्टेज सामग्री को हटवाकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट कराया.

एसडीएम ने इस वार्ड में महिलाओं को भर्ती किये जाने के निर्देश भी रोगी कल्याण समिति के प्रभारी गिरीश पाण्डे को दिये हैं, इस दौरान नगर परिषद सीएमओ हरिवल्लभ शर्मा भी मौजूद रहे. एसडीएम मनीष जैन ने बताया कि ईटीवी भारत से जानकारी मिलने के बाद अस्पताल का निरीक्षण किया और महिला वार्ड में रखे कबाड़ को हटवाया है. जिसमें अब महिलाओं को भर्ती किया जाएगा. साथ ही अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए 25 फरवरी को जिला चिकित्सा अधिकारी के साथ रोगी कल्याण समिति की बैठक रखी गई है, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाएंगे.

Last Updated : Feb 17, 2020, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.