आगर-मालवा। शहर के सुसनेर तहसील में आने वाले 23 शासकीय विभाग जिनमें ग्राम पंचायतें और शासकीय विद्यालय भी शामिल हैं, उनपर मध्य प्रदेश पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का चार करोड़ 46 लाख 15 हजार 120 रूपए की राशि बकाया है. जिसे वसूलने के लिए बिजली कंपनी ने संबंधित विभागों को नोटिस जारी किए हैं.
मध्य प्रदेश पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने इससे पहले भी बकाया राशि के लिए समय-समय पर विभागों को नोटिस जारी किए हैं, लेकिन अधिकारी-कर्मचारी और ग्राम पंचायतों के सरपंच और सचिव में फेरबदल के कारण नए अधिकारी पुराना बिल चुकाने में कोई रुचि नहीं लेते हैं. जिस वजह से ये राशि बढ़ती ही जा रही है.
कितनी कहां है राशि बकाया
- सुसनेर तहसील के तहत आने वाली चार नगर परिषदों पर 19 लाख 51 हजार 361 रूपए बकाया.
- सुसनेर में आने वाली सभी ग्राम पंचायतों पर तीन करोड़ 16 लाख 38 हजार 906 रूपए की राशि बकाया है.
- क्षेत्र के कई शासकीय विद्यालयों पर 23 लाख 63 हजार 660 रूपए की राशि बकाया.
- स्वास्थ्य विभाग पर 10 लाख 72 हजार 259 रूपए की राशि.
- दूर संचार विभाग पर 23 लाख 87 हजार 811 रूपए की राशि बकाया है.
- आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, पशु चिकित्सालय, पीएचई विभाग, कृषि उपज मण्डी, उद्यानिकी विभाग, वन विभाग, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, डाक एवं तार विभाग सहित कुल 23 विभागों पर चार करोड़ 46 लाख 15 हजार 120 की राशि बकाया है.
विद्युत वितरण कंपनी के DE अमरेश सेठ ने बताया की मध्यप्रदेश पश्चिमी क्षेत्र विघुत वितरण कंपनी लिमिटेड का सुसनेर तहसील के अर्न्तगत आने वाले 23 शासकीय विभागों पर पांच सालों राशि बकाया है. इस राशि की वसूली के लिए समय-समय पर नोटिस जारी किए गए हैं.