आगर-मालवा। बिजली विभाग का शासकीय कार्यालयों पर लाखों का बकाया है. सालभर में इक्का-दुक्का विभाग ही समय पर बिजली बिल का भुगतान करते हैं, बाकी विभाग बिल जमा करने के प्रति बिल्कुल भी सजग नहीं है. इस वक्त शासकीय कार्यालयों पर बिजली विभाग का लगभग 55 लाख रूपये बकाया है.
बिजली बिल का भुगतान नहीं करने में सबसे आगे कलेक्टर कार्यालय है. कार्यालय के तीन बिजली कनेक्शनों को मिलाकर कुल 10 लाख रुपये से अधिक की राशि बकाया है. दिलचस्प बात यह है कि विभाग ने साल 2018 में अपना आखिरी बिजली बिल जमा किया था. लेकिन तब भी विभाग ने केवल 15 हजार रुपये का ही भुगतान किया था जबकि उस पर लाखों रुपया बकाया था. कोटवाली थाना पर भी 5 लाख रुपये बकाया है. इसी प्रकार तहसील कार्यालय, जिला अस्पताल, टेलीफोन विभाग, पीएचई, आरईएस पर भी लाखों का बकाया है.
लाखों बकाया होने के बाद भी बिजली विभाग अन्य विभागों से पैसा नहीं वसूल रहा है, जबकि विभाग ऐसा करने में पूरी तरह सक्षम है. इस बारे में बिजली विभाग के सहायक यंत्री पीयूष जैन ने बताया कि उन्होंने बिल वसूली के लिए इन कार्यालयों को सूचना पत्र जारी कर दिए हैं.