आगर मालवा। जब प्रशासन आम जनता की परेशानियों पर ध्यान ही न दे तो आवाम के पास खुद ही समस्याओं का हल निकालने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है. ऐसी ही तस्वीरें आगर मालवा जिले के सुसनेर में भी देखने को मिली है. जहां इंदौर-कोटा राजमार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से जर्जर सड़क पर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो गड्ढों से अपना वाहन खराब हो जाने पर ट्रक ड्राइवर खुद ही अपने हाथों से मिट्टी व पत्थर डालकर गड्ढा भरने लगे हैं.
हैदराबाद से पंजाब माल लेकर जा रहे हरियाणा के ट्रक ड्राइवर संजय यादव का वाहन प्रदेश की सीमा में पहुंचते ही आगर मालवा जिले की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से खराब हो गया. वाहन को ठीक कराने के दौरान परेशान ड्राइवर ने अपने आसपास के बड़े-बड़े गड्ढों को अपने हाथों से बंद करना शुरू कर दिया. काफी देर तक इधर उधर से पत्थर और मिट्टी लाकर वह गड्ढों को भरता रहा.
ड्राइवर का कहना है कि इंदौर-कोटा राजमार्ग पर चवली से उज्जैन तक बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे वाहन खराब हो गया. ऐसे में वह चाहते हैं कि इन गड्ढों की वजह से कोई और वाहन खराब न हो, इसलिए वह स्वयं इन गड्ढों को बंद कर रहे हैं. मंत्री जल्द ही प्रदेश की सड़कों के हालात ठीक करने की बात कर रहे हैं, लेकिन आगर मालवा में ऐसी पहल अब तक देखने को नहीं मिली है.