ETV Bharat / state

ट्रक खराब होने के बाद खुद ही सड़क पर गड्ढे भरने लगा ड्राइवर - driver filled road pits in Susner

इंदौर-कोटा राजमार्ग से ट्रक लेकर गुजर रहे हरियाणा के ड्राइवर का ट्रक सड़क में बने गड्ढों की वजह से खराब हो गया, जिसके बाद वह खुद ही सड़क में बने गड्ढे भरने लगा.

सड़क पर गड्ढों को भरता ट्रक चालक
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 7:23 PM IST

आगर मालवा। जब प्रशासन आम जनता की परेशानियों पर ध्यान ही न दे तो आवाम के पास खुद ही समस्याओं का हल निकालने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है. ऐसी ही तस्वीरें आगर मालवा जिले के सुसनेर में भी देखने को मिली है. जहां इंदौर-कोटा राजमार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से जर्जर सड़क पर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो गड्ढों से अपना वाहन खराब हो जाने पर ट्रक ड्राइवर खुद ही अपने हाथों से मिट्टी व पत्थर डालकर गड्ढा भरने लगे हैं.

सड़क पर गड्ढों को भरता ट्रक चालक

हैदराबाद से पंजाब माल लेकर जा रहे हरियाणा के ट्रक ड्राइवर संजय यादव का वाहन प्रदेश की सीमा में पहुंचते ही आगर मालवा जिले की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से खराब हो गया. वाहन को ठीक कराने के दौरान परेशान ड्राइवर ने अपने आसपास के बड़े-बड़े गड्ढों को अपने हाथों से बंद करना शुरू कर दिया. काफी देर तक इधर उधर से पत्थर और मिट्टी लाकर वह गड्ढों को भरता रहा.

ड्राइवर का कहना है कि इंदौर-कोटा राजमार्ग पर चवली से उज्जैन तक बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे वाहन खराब हो गया. ऐसे में वह चाहते हैं कि इन गड्ढों की वजह से कोई और वाहन खराब न हो, इसलिए वह स्वयं इन गड्ढों को बंद कर रहे हैं. मंत्री जल्द ही प्रदेश की सड़कों के हालात ठीक करने की बात कर रहे हैं, लेकिन आगर मालवा में ऐसी पहल अब तक देखने को नहीं मिली है.

आगर मालवा। जब प्रशासन आम जनता की परेशानियों पर ध्यान ही न दे तो आवाम के पास खुद ही समस्याओं का हल निकालने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है. ऐसी ही तस्वीरें आगर मालवा जिले के सुसनेर में भी देखने को मिली है. जहां इंदौर-कोटा राजमार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से जर्जर सड़क पर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो गड्ढों से अपना वाहन खराब हो जाने पर ट्रक ड्राइवर खुद ही अपने हाथों से मिट्टी व पत्थर डालकर गड्ढा भरने लगे हैं.

सड़क पर गड्ढों को भरता ट्रक चालक

हैदराबाद से पंजाब माल लेकर जा रहे हरियाणा के ट्रक ड्राइवर संजय यादव का वाहन प्रदेश की सीमा में पहुंचते ही आगर मालवा जिले की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से खराब हो गया. वाहन को ठीक कराने के दौरान परेशान ड्राइवर ने अपने आसपास के बड़े-बड़े गड्ढों को अपने हाथों से बंद करना शुरू कर दिया. काफी देर तक इधर उधर से पत्थर और मिट्टी लाकर वह गड्ढों को भरता रहा.

ड्राइवर का कहना है कि इंदौर-कोटा राजमार्ग पर चवली से उज्जैन तक बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे वाहन खराब हो गया. ऐसे में वह चाहते हैं कि इन गड्ढों की वजह से कोई और वाहन खराब न हो, इसलिए वह स्वयं इन गड्ढों को बंद कर रहे हैं. मंत्री जल्द ही प्रदेश की सड़कों के हालात ठीक करने की बात कर रहे हैं, लेकिन आगर मालवा में ऐसी पहल अब तक देखने को नहीं मिली है.

Intro:आगर- जब शाशन या प्रशासन आम जनता की सार्वजनिक परेशानियों पर ध्यान ही न दे तो परेशान जनता के पास आखिर खुद ही उनके निराकरण के अलावा कोई रास्ता ही नहीं बचता है। ऐसी ही तस्वीरे आगर मालवा जिले के सुसनेर में भी देखने को मिली है। जब जवाबदारों ने जिले से निकले इंदौर कोटा राजमार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे हो जाने पर हुए जर्जर मार्ग पर ध्यान नहीं दिया तो गड्डो से अपना वाहन खराब हो जाने पर ट्रक ड्रायवर खुद ही अपने हाथों से मिट्टी व पत्थर डालकर गड्ढे को बंद करने जुट गया।Body:हैदराबाद से पंजाब माल लेकर जा रहे हरियाणा के ट्रक ड्रायवर संजय यादव का वाहन मध्यप्रदेश की सीमा में पहुँचते ही आगर मालवा जिले की सड़कों पर बड़े बड़े गड्डो की वजह से खराब हो गया। वाहन को ठीक कराने के दौरान परेशान ड्रायवर ने अपने आसपास के बड़े बड़े गड्डो को अपने हाथों से बंद करना शुरू कर दिया। काफी देर तक इधर उधर से पत्थर और मिट्टी को लाकर वह गड्डो को भरता रहा। ड्रायवर का कहना था कि इंदौर कोटा राजमार्ग के अंतर्गत मध्यप्रदेश की सीमा का चवली से उज्जैन तक का यह मार्ग बड़े बड़े गड्ढे वाला हो गया है जिससे मेरा वाहन खराब हो गया, ऐसे में वह चाहते है की इन गड्डो की वजह से कोई और वाहन खराब न हो इसलिए वह स्वयं इन गड्डो को बंद कर रहे है।Conclusion:एक और प्रदेश सरकार के मंत्री जल्द ही प्रदेश की सड़कों के हालात ठीक करने की बात कर रहे है लेकिन आगर मालवा में ऐसी पहल अब तक देखने को नहीं मिली है। मध्यप्रदेश की सीमा से निकले इंदौर कोटा राजमार्ग के 165 किलोमीटर के हिस्से पर बड़े बड़े गड्ढे हो जाने और साइड शोल्डर काफी नीचे बैठ जाने से यह मार्ग अत्यंत ही जर्जर हो गया है। और इन गड्डो से प्रतिदिन कोई न कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है इन दुर्घटनाओ में कई लोगो ने अपनी जान गवाई है तो कई लोग घायल हुए है। साथ ही वाहनों में लगातार टूटफूट से लाखों का नुकसान भी हो रहा है।

विज्युअल- गड्ढे को भरते हुएं ट्रक ड्रायवर संजय यादव।
अपने वाहन का नुकसान बताते हुएं संजय यादव।

बाईट- संजय यादव, परेशान ट्रक ड्रायवर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.