आगर मालवा। डॉक्टरअंबेडकर छात्र संगठन के तत्वाधन में नेहरु कॉलेज के छात्रों ने संविधान गौरव यात्रा निकाली, पूरे शहर में निकाली गई यात्रा में छात्रों ने नारेबाजी की और रैली प्रमुख मार्गों से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची, जहां छात्रों ने सभी महाविद्यालयों में डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा लगाने के लिए राज्यपाल के नाम तहसीलदार दिनेश सोनी को ज्ञापन सौंपा.
छात्रों की गौरव यात्रा गांधी उपवन से शुरू हुई, जो झंडा चौक, नाना बाजार, विजय स्तम्भ होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां छात्र हाथों में तिरंगा लेकर नारेबाजी करते नजर आए, छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष सुरेन्द कटारिया ने बताया कि हमारी मांग है कि डॉक्टर अम्बेडकर की प्रतिमा प्रदेश के सभी महाविद्यालयो में लगाई जाये.