ETV Bharat / state

आगर मालवा: मुक्तिधाम पर कोरोना मृतक के अधजले शव को नोचते रहे कुत्ते - District Headquarters

जिले में कोरोना मृतक के अधजले शव को कुत्ते नोंचते नजर आए, इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पंहुचे अधिकारियों ने शव को दोबारा अग्नि दी गई.

dogs biting dead body
अधजले शव को नोचते कुत्ते
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 10:30 PM IST

आगर मालवा। जिला मुख्यालय के मोतिसागर तालाब किनारे स्थित मुक्तिधाम पर अधिकारियों की लचर निगरानी के कारण कोरोना मृतक के अधजले शव को कुत्ते नोंचते-खरोंचते नजर आए. वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद मौके पर पंहुचे अधिकारियों ने शव को दोबारा अग्नि दी गई.

अधजले शव को नोचते कुत्ते

बुधवार को जिला मुख्यालय में 6 शवों का अंतिम संस्कार किया गया था. इनमें से दो शव कोरोना मरीजों के थे. गुरुवार सुबह अधजले शवों को कुत्ते नोचते-खरोंचते हुए नजर आए.

अधिकारी ने कहा पीपीई किट का टुकड़ा था

जब इस संबंध में नोडल अधिकारी शुभम राठौर से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि चिता से शव को खींचने वाली बात गलत है. शव को पीपीई किट के साथ ही अग्नि दी गई थी. पीपीई किट का कुछ हिस्सा उड़कर अलग हो गया था, उसे ही कुत्ते खा रहे थे. आगे से इस तरह की घटना को रोकने के लिए पीपीई किट को नष्ट करने हेतु 4 फुट का एक कंटेनर रखा जाएगा.

आगर मालवा। जिला मुख्यालय के मोतिसागर तालाब किनारे स्थित मुक्तिधाम पर अधिकारियों की लचर निगरानी के कारण कोरोना मृतक के अधजले शव को कुत्ते नोंचते-खरोंचते नजर आए. वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद मौके पर पंहुचे अधिकारियों ने शव को दोबारा अग्नि दी गई.

अधजले शव को नोचते कुत्ते

बुधवार को जिला मुख्यालय में 6 शवों का अंतिम संस्कार किया गया था. इनमें से दो शव कोरोना मरीजों के थे. गुरुवार सुबह अधजले शवों को कुत्ते नोचते-खरोंचते हुए नजर आए.

अधिकारी ने कहा पीपीई किट का टुकड़ा था

जब इस संबंध में नोडल अधिकारी शुभम राठौर से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि चिता से शव को खींचने वाली बात गलत है. शव को पीपीई किट के साथ ही अग्नि दी गई थी. पीपीई किट का कुछ हिस्सा उड़कर अलग हो गया था, उसे ही कुत्ते खा रहे थे. आगे से इस तरह की घटना को रोकने के लिए पीपीई किट को नष्ट करने हेतु 4 फुट का एक कंटेनर रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.