आगर मालवा। जिला मुख्यालय के मोतिसागर तालाब किनारे स्थित मुक्तिधाम पर अधिकारियों की लचर निगरानी के कारण कोरोना मृतक के अधजले शव को कुत्ते नोंचते-खरोंचते नजर आए. वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद मौके पर पंहुचे अधिकारियों ने शव को दोबारा अग्नि दी गई.
बुधवार को जिला मुख्यालय में 6 शवों का अंतिम संस्कार किया गया था. इनमें से दो शव कोरोना मरीजों के थे. गुरुवार सुबह अधजले शवों को कुत्ते नोचते-खरोंचते हुए नजर आए.
अधिकारी ने कहा पीपीई किट का टुकड़ा था
जब इस संबंध में नोडल अधिकारी शुभम राठौर से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि चिता से शव को खींचने वाली बात गलत है. शव को पीपीई किट के साथ ही अग्नि दी गई थी. पीपीई किट का कुछ हिस्सा उड़कर अलग हो गया था, उसे ही कुत्ते खा रहे थे. आगे से इस तरह की घटना को रोकने के लिए पीपीई किट को नष्ट करने हेतु 4 फुट का एक कंटेनर रखा जाएगा.