आगर मालवा। जिले के सुसनेर तहसील के पास डोंगरगांव में फार्महाउस पर गुरुवार सुबह एक मोर पर दो आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. इस दौरान मोर घायल हो गया. मोर के कई पंख भी निकल गए. जिस वजह से मोर उड़ नहीं पा रहा था. मोर की हालत देख आसपास के लोगों ने उसे बड़ी मशक्कत के बाद कुत्तों से छुड़ाया और अपने साथ घर ले गए.
सामाजिक कार्यकर्ता शंकर कारपेंटर ने वन विभाग को इस घटना की जानकारी दी. जिसके बाद वन विभाग ने टीम को भेजकर मोर को इलाज के लिए लेकर लाया गया. जानकारी के मुताबिक, बालाराम लोहार के कृषि फार्म हाउस पर गुरुवार सुबह एक मोर नाच रहा था कि अचानक दो आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. मोर की आवाज सुनकर कुछ लोग कृषि फार्म हाउस पहुंचे और मोर को कुत्तों से छुड़वाया.