ETV Bharat / state

नाचते हुए मोर पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, लोगों ने वन विभाग को सौंपा - dogs attacked dancing peacock

आगर मालवा के डोंगरगांव में बालाराम लोहार के कृषि फार्म हाउस में नाचते हुए मोर पर दो आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. बाद में लोगों ने घायल मोर को वन विभाग को सौंपा.

आवारा कुत्तों ने मोर को किया घायल
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 11:14 AM IST

आगर मालवा। जिले के सुसनेर तहसील के पास डोंगरगांव में फार्महाउस पर गुरुवार सुबह एक मोर पर दो आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. इस दौरान मोर घायल हो गया. मोर के कई पंख भी निकल गए. जिस वजह से मोर उड़ नहीं पा रहा था. मोर की हालत देख आसपास के लोगों ने उसे बड़ी मशक्कत के बाद कुत्तों से छुड़ाया और अपने साथ घर ले गए.

आवारा कुत्तों ने मोर को किया घायल

सामाजिक कार्यकर्ता शंकर कारपेंटर ने वन विभाग को इस घटना की जानकारी दी. जिसके बाद वन विभाग ने टीम को भेजकर मोर को इलाज के लिए लेकर लाया गया. जानकारी के मुताबिक, बालाराम लोहार के कृषि फार्म हाउस पर गुरुवार सुबह एक मोर नाच रहा था कि अचानक दो आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. मोर की आवाज सुनकर कुछ लोग कृषि फार्म हाउस पहुंचे और मोर को कुत्तों से छुड़वाया.

आगर मालवा। जिले के सुसनेर तहसील के पास डोंगरगांव में फार्महाउस पर गुरुवार सुबह एक मोर पर दो आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. इस दौरान मोर घायल हो गया. मोर के कई पंख भी निकल गए. जिस वजह से मोर उड़ नहीं पा रहा था. मोर की हालत देख आसपास के लोगों ने उसे बड़ी मशक्कत के बाद कुत्तों से छुड़ाया और अपने साथ घर ले गए.

आवारा कुत्तों ने मोर को किया घायल

सामाजिक कार्यकर्ता शंकर कारपेंटर ने वन विभाग को इस घटना की जानकारी दी. जिसके बाद वन विभाग ने टीम को भेजकर मोर को इलाज के लिए लेकर लाया गया. जानकारी के मुताबिक, बालाराम लोहार के कृषि फार्म हाउस पर गुरुवार सुबह एक मोर नाच रहा था कि अचानक दो आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. मोर की आवाज सुनकर कुछ लोग कृषि फार्म हाउस पहुंचे और मोर को कुत्तों से छुड़वाया.

Intro:आगर। ज़िले के सुसनेर के समीपस्थ गांव डोंगरगांव में बालाराम लोहार के कृषी फार्महाउस पर गुरुवार को सुबह 8 - 30 बजे के लगभग एक राष्ट्रीय पंक्षी मोर अपनी मस्ती मे होकर नाच रहा था कि अचानक दो आवारा कुत्तों ने उस मोर पर हमला कर दिया जिसकी आवाज सुनकर दिनेश लोहार , मुकेश राठौर पूर्व पंच , घनश्याम लोहार , दिलीप प्रजापत , इरफान मंसुरी ने बडी मशक्कत से मोर को कुत्ता से छुडवाया ओर उसके बाद वन विभाग को सुचना देकर विभाग के सुपुर्द किया।Body:इस घटनाक्रम मे मोर के कई पंख भी निकल गये । जिसके कारण मोर अपने पंख से उड नही पारहा था। जिसको इन सभी युवकों ने एक मकान के कमरे मे बिठाकर दाना पानी खिलवाया। जिसके बाद मोर चल फिर भी रहा था। लेकिन वो बहुत घबरा रहा था ।Conclusion:सामाजिक कार्यकर्ता शँकर कारपेंटर ने वन विभाग को इस घटना कि जानकारी दी गई । उसके बाद वन विभाग द्वारा वन चोकिदार को भिजवा कर मोर को उपचार के लिए सोयत कंला लेकर गये।

फोटो - विजुअल-
वन विभाग कि टीम राष्ट्रीय पक्षी को ले जाते हुए
बाईट- बालाराम लोहार, कृषक, डोंगरगांव।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.