आगर मालवा। जिले के कसाई मोहल्ला में एक बाइक सवार ने एक बच्चे को टक्कर मार दी. जिसके बाद बच्चे के परिजन और बाइक सवार के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस को आना पड़ा. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं जांच जारी है.
- हादसे के बाद विवाद
घटना करीब शाम 4 बजे की है, जब कसाई मोहल्ला में एक बाइक सवार ने एक बच्चे को टक्कर मार दी. बच्चे के घायल होने के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. हालात इतने बिगड़ गए कि मौके पर दोनों तरफ से करीब 300 से 400 लोग इकट्टा हो गए.
- पुलिस ने शांत कराया मामला
सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, एसडीओपी ज्योति उमठ, कोतवाली थाना प्रभारी जसवंतसिंह मंडलोई सहित भारी पुलिस बल पहुंचा और भीड़ को हटाने के बाद स्थिति को काबू किया. नाबालिग को उपचार के लिए जिला अस्पताल पंहुचाया गया. जिसके बाद दोनों पक्षों को कोतवाली थाने लाया गया. वहीं कोतवाली थाने के बाहर भी दोनों पक्षों के कई लोग जमा हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.