ETV Bharat / state

'महाराजा-राजा' दिल्ली में मिलते रहते हैं, एमपी में मिलने पर क्यों किया जाता है हाई लाइटः जयवर्धन - jyotiraditya scindia

आगर पहुंचे प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने बीच सड़क पर राजा-महाराज की चंद मिनट की मुलाकात पर बचाव करते हुए कहा कि दिल्ली में दोनों नेता अक्सर मिलते रहते हैं, लेकिन जब एमपी में मिलते हैं तो न जाने क्यों इतना हाई लाइट किया जाता है.

digvijay-singh-and-jyotiraditya-scindia-keep-meeting-i-am-a-witness-myself-said-jayawardhan-singh-in-agar
आगर पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिं
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 5:24 PM IST

आगर। 24 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया की बीच सड़क पर थोड़े समय के लिए हुई मुलाकात सुर्खियों में है. आगर पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने बचाव करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात अक्सर होती रहती है.

आगर पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिं

जयवर्धन सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार मिलते रहते हैं, इस बात का मैं खुद गवाह हूं. वो दिल्ली में भी मिलते रहते हैं, कई बार मिलते हैं, लेकिन जब मप्र में मिलते है तो पता नहीं क्यों पत्रकार उन्हें इतना हाई लाइट करते हैं.

ये भी पढ़ें :- https://www.etvbharat.com/hindi/madhya-pradesh/state/guna/digvijay-singh-and-jyotiraditya-scindia-meet-in-aron-in-guna/mp20200224164644153

वहीं दिल्ली में हुई हिंसा के बारे में जयवर्धन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार शांति व्यवस्था कायम करने में विफल है. दिल्ली में हुई घटना काफी दुखद है.

आगर। 24 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया की बीच सड़क पर थोड़े समय के लिए हुई मुलाकात सुर्खियों में है. आगर पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने बचाव करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात अक्सर होती रहती है.

आगर पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिं

जयवर्धन सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार मिलते रहते हैं, इस बात का मैं खुद गवाह हूं. वो दिल्ली में भी मिलते रहते हैं, कई बार मिलते हैं, लेकिन जब मप्र में मिलते है तो पता नहीं क्यों पत्रकार उन्हें इतना हाई लाइट करते हैं.

ये भी पढ़ें :- https://www.etvbharat.com/hindi/madhya-pradesh/state/guna/digvijay-singh-and-jyotiraditya-scindia-meet-in-aron-in-guna/mp20200224164644153

वहीं दिल्ली में हुई हिंसा के बारे में जयवर्धन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार शांति व्यवस्था कायम करने में विफल है. दिल्ली में हुई घटना काफी दुखद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.