आगर। जिले के सुसनेर में सावन के दूसरे सोमवार पर शिवालयों में भक्तों की संख्या काफी कम दिखाई दी, इससे एक दिन पहले रविवार को ही पूरे नगर में कोरोना के चलते 7 दिनों तक लॉकडाउन किए जाने की अफवाह फैल गई थी. इसके चलते द्वितीय सोमवार पर नगर के शिवालयों में देर शाम को शृंगार तो किया गया, किन्तु मंदिरों में दर्शन करने के लिए भक्त न के बराबर पहुंचे, जो लोग पहुंचे थे, वो भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए नजर आए. सभी ने आरती की और प्रसादी लेकर घर को लौट गए.
नगर के डाक बंगला रोड पर सिंचाई विभाग स्थित मनकामनेश्वर महादेव मंदिर और मेला ग्राउंड के नीलकंठेश्वर और ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में समितियों के द्वारा शृंगार किया गया था, पर यहां अफवाह के चलते श्रद्धालु कम संख्या में पहुंचे, हालांकि इसके अलगे दिन मंगलवार को पूरा बाजार खुला रहा, इससे लोगों ने राहत की सांस ली.
दरअसल शनिवार को पंडित गली में और रविवार की सुबह डाक बंगला क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद रविवार की दोपहर में ही एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे के द्वारा स्थानीय रेस्ट हाऊस पर नागरिकों की बैठक लेकर के सुसनेर में 7 दिनों तक लॉकडाउन लगाए जाने की बात कही थी, हालांकि उन्होंने मीडिया के सामने केवल सुसनेर में सख्ती किए जाने की बात कही थी, लेकिन बैठक के बाद से ही पूरे शहर में 7 दिनों तक लॉकडाउन किए जाने की अफवाह इस कदर फैली की, दुकानदार से लेकर आम नागरिक तक परेशान हो गया. अलगे दिन भी कुछ दुकानदारों ने तो कोरोना के भय से अपनी दुकानें ही नहीं खोली.