ETV Bharat / state

विरोध के बावजूद मेला ग्राउंड से निकाली जा रही हाईटेंशन लाइन, हादसों को दे रहे निमंत्रण - हाईटेंशन लाइन का विरोध

आगर मालवा के सुसनेर में लोगों ने हाईटेंशन लाइन को लेकर ठेकेदार पर मनमानी का आरोप लगाया है. रहवासियों का कहना है कि यहां से विघुत लाइन निकालना खतरे को निमंत्रण देना है.

Despite protests, the high line is being run from the fair ground in agar malva
विरोध के बावजूद मेला ग्राउंड से निकाली जा रही हाईटेंशन लाईन
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 12:30 PM IST

आगर-मालवा। सुसनेर के मेला ग्राउन्ड क्षेत्र में कंठाल नदी से निकाली जा रही हाईटेंशन लाइन को लेकर नागरिकों ने विरोध जताया है. ग्रामीणों ने एसडीएम, नगर परिषद सीएमओ, डीई विघुत वितरण कंपनी को लिखित शिकायत देते हुए यह लाइन इस क्षेत्र से न निकाले जाने की बात की. उसके बावजूद ठेकेदार ने मनमानी करते हुए नदी के किनारे पर पोल लगाकर हाईटेंशन लाइन निकाल दी गई.

मेला ग्राउंड से निकाली जा रही हाईटेंशन लाइन


लोगों का कहना है कि जिस जगह पर विद्युत पोल लगाया जा रहा है, उस जगह पर नदी के पानी का बहाव बहुत ही तेज होता है. बीती बारिश में भी पहले से लगे विघुत पोल गिरने पर नागरिकों की जागरूकता से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन अब हाईटेंशन लाइन के तार लगाए जाने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. रिहायशी इलाके से होकर गांवों में जाने वाला यह आम रास्ता है, जिस पर हजारों वाहन निकलते है. वहीं वार्ड तीन और चार के पार्षद ने भी आपत्ति जताते हुए कहा कि यहां से विघुत लाइन निकालना खतरे को निमंत्रण देना है.


वहीं रहवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली कंपनी द्वारा विघुत लाइन डालने के लिए जो नक्शा ठेकेदार को दिया गया है, उस आधार पर विघुत लाइन नहीं डाली जा रही है. मामले को लेकर बिजली कम्पनी के डीई अमरेश सेठ का कहना है कि विघुत लाइन को लेकर रहवासियों ने जो आपत्ति दर्ज करवाई है, वह सही नहीं है. इस क्षेत्र में जो विघुत लाइन डाली जा रही है, उससे कोई खतरा नहीं है. उक्त स्थल का मैं स्वयं निरीक्षण करूंगा. बारिश के समय एक वीसी स्वीच लगा दिया जाएगा, जिससे विघुत सप्लाई बंद हो सकेगी.

आगर-मालवा। सुसनेर के मेला ग्राउन्ड क्षेत्र में कंठाल नदी से निकाली जा रही हाईटेंशन लाइन को लेकर नागरिकों ने विरोध जताया है. ग्रामीणों ने एसडीएम, नगर परिषद सीएमओ, डीई विघुत वितरण कंपनी को लिखित शिकायत देते हुए यह लाइन इस क्षेत्र से न निकाले जाने की बात की. उसके बावजूद ठेकेदार ने मनमानी करते हुए नदी के किनारे पर पोल लगाकर हाईटेंशन लाइन निकाल दी गई.

मेला ग्राउंड से निकाली जा रही हाईटेंशन लाइन


लोगों का कहना है कि जिस जगह पर विद्युत पोल लगाया जा रहा है, उस जगह पर नदी के पानी का बहाव बहुत ही तेज होता है. बीती बारिश में भी पहले से लगे विघुत पोल गिरने पर नागरिकों की जागरूकता से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन अब हाईटेंशन लाइन के तार लगाए जाने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. रिहायशी इलाके से होकर गांवों में जाने वाला यह आम रास्ता है, जिस पर हजारों वाहन निकलते है. वहीं वार्ड तीन और चार के पार्षद ने भी आपत्ति जताते हुए कहा कि यहां से विघुत लाइन निकालना खतरे को निमंत्रण देना है.


वहीं रहवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली कंपनी द्वारा विघुत लाइन डालने के लिए जो नक्शा ठेकेदार को दिया गया है, उस आधार पर विघुत लाइन नहीं डाली जा रही है. मामले को लेकर बिजली कम्पनी के डीई अमरेश सेठ का कहना है कि विघुत लाइन को लेकर रहवासियों ने जो आपत्ति दर्ज करवाई है, वह सही नहीं है. इस क्षेत्र में जो विघुत लाइन डाली जा रही है, उससे कोई खतरा नहीं है. उक्त स्थल का मैं स्वयं निरीक्षण करूंगा. बारिश के समय एक वीसी स्वीच लगा दिया जाएगा, जिससे विघुत सप्लाई बंद हो सकेगी.

Intro:आगर-मालवा। जिलें के सुसनेर में मेला ग्राउन्ड क्षेत्र में कंठाल नदी से निकाली जा रही हाईटेशन लाईन को लेकर नागरिको ने विरोध जताते हुवे एसडीएम मनीष जैन, नगर परिषद सीएमओं हरिवल्लभ शर्मा, डी ई विघुत वितरण कंपनी अमरेश सेठ को लिखित शिकायत कर विघुत लाईन इस क्षैत्र से नही निकालने की बात कही। उसके बाद भी बिजली कम्पनी के ठेकेदार के द्वारा अपनी मनमानी करते हुएं कंठाल नदी के किनारे पर पोल लगाकर के नदी के बीच से हाईटेंशन लाईन निकाल दी गई। ऐसे में वर्षाकाल के समय यहां पर हादसा होने की संभावना बढ गई है।Body:नागरिको का कहना है कि जिस जगह पर विघुत पोल लगाकर लाईन निकाली जा रही है उस जगह पर नदी के पानी का बहाव बहुत ही तेज होता है तथा इस बारिश के दौरान भी पूर्व में लगे विघुत पोल गिरने पर नागरिको की जागरूकता से बडा हादसा होते होते बच गया। किन्तु अब हाईटेशन लाईन के तार लगाए जाने से कभी भी बडा हादसा हो सकता है। वार्ड क्र 3 एवं 4 के रहवासीयों ने बताया था कि रिहायशी इलाके से होकर ग्रामो में जाने वाला यह आम रास्ता है जिस पर वाहन निकलते है। साथ ही जिस जगह पर यह विघुत लाईन निकाली जा रही है वहॉ नदी का बहाव बहुत अधिक होता है हाईटेशन लाईन से बडी दुर्घटना भविष्य में हो सकती है।Conclusion:पार्षद ने भी जताया विरोध

विघुत लाईन को लेकर वार्ड क्र 4 के पार्षद अभय जैन एवं वार्ड क्र 3 के पार्षद प्रतिनिधी अंकित जैन ने भी आपत्ति जताते हुवे इस क्षैत्र से बिजली लाईन निकालने का विरोध किया है। पार्षद के अनुसार इस क्षैत्र से विघुत लाईन निकालना खतरे का निमत्रण देना है।

यह भी लगाया आरोप

इस क्षैत्र के रहवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि बिजली कंपनी के द्वारा नगरीय क्षैत्र में विघुत लाईन डालने के लिए जो नक्शा ठेकेदार को स्वीकृत हुआ है उस हिसाब से विघुत लाईन नही डाली जा रही है। मैला ग्राउन्ड कंठाल नदी पर भी विघुत लाईन डाला नक्शे में नही है। जबकि विघुत वितरण कंपनी के डी ई अमरेश सेठ के अनुसार स्वीकृत नक्शे के हिसाब से ही विघुत लाईन डाली जा रही है।

इस सम्बंध में बिजली कम्पनी के डी ई अमरेश सेठ का कहना है कि विघुत लाईन को लेकर रहवासियों ने आपत्ति दर्ज करवाई है। नागरिको की आपत्ति सही नही है। इस क्षैत्र में जो विघुत लाईन डाली जा रही है उससे कोई खतरा नही है। उक्त स्थल का में स्वयं निरीक्षण करूंगा। बारिश के समय एक वीसी स्वीच लगा दिया जाएगा। जिससे विघुत सप्लाई बंद कर दी जाएगी।

विजुअल- मैला ग्राउन्ड पर लगाए गए विघुत पोल, िबजली के तार लगाते हुएं कर्मचारी। बामनियाखेडी पुल के समीप कंठाल नदी में लगाए गए है विघुत पोल।

बाईट- विष्णु भावसार, सामाजिक कार्यकर्ता सुसनेर।
बाईट- अमरेश सेठ, डी ई, बिजली कम्पनी सुसनेर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.