आगर-मालवा। सुसनेर के मेला ग्राउन्ड क्षेत्र में कंठाल नदी से निकाली जा रही हाईटेंशन लाइन को लेकर नागरिकों ने विरोध जताया है. ग्रामीणों ने एसडीएम, नगर परिषद सीएमओ, डीई विघुत वितरण कंपनी को लिखित शिकायत देते हुए यह लाइन इस क्षेत्र से न निकाले जाने की बात की. उसके बावजूद ठेकेदार ने मनमानी करते हुए नदी के किनारे पर पोल लगाकर हाईटेंशन लाइन निकाल दी गई.
लोगों का कहना है कि जिस जगह पर विद्युत पोल लगाया जा रहा है, उस जगह पर नदी के पानी का बहाव बहुत ही तेज होता है. बीती बारिश में भी पहले से लगे विघुत पोल गिरने पर नागरिकों की जागरूकता से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन अब हाईटेंशन लाइन के तार लगाए जाने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. रिहायशी इलाके से होकर गांवों में जाने वाला यह आम रास्ता है, जिस पर हजारों वाहन निकलते है. वहीं वार्ड तीन और चार के पार्षद ने भी आपत्ति जताते हुए कहा कि यहां से विघुत लाइन निकालना खतरे को निमंत्रण देना है.
वहीं रहवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली कंपनी द्वारा विघुत लाइन डालने के लिए जो नक्शा ठेकेदार को दिया गया है, उस आधार पर विघुत लाइन नहीं डाली जा रही है. मामले को लेकर बिजली कम्पनी के डीई अमरेश सेठ का कहना है कि विघुत लाइन को लेकर रहवासियों ने जो आपत्ति दर्ज करवाई है, वह सही नहीं है. इस क्षेत्र में जो विघुत लाइन डाली जा रही है, उससे कोई खतरा नहीं है. उक्त स्थल का मैं स्वयं निरीक्षण करूंगा. बारिश के समय एक वीसी स्वीच लगा दिया जाएगा, जिससे विघुत सप्लाई बंद हो सकेगी.