ETV Bharat / state

राशन डीलर की दादागिरी, धारक को दी जान से मारने की धमकी - आगर राशन कार्ड धारक

आगर मालवा जिले के भदवासा में राशन दुकान का सेल्समैन दादागिरी के साथ पैसे लेकर सिर्फ एक माह का राशन दे रहा है. वहीं पोर्टल पर दो माह का राशन दर्ज कर रहा है. विरोध करने पर ग्राहकों से दादागिरी कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

ration holder
राशन कार्ड धारक
author img

By

Published : May 19, 2021, 5:34 PM IST

आगर। कोरोना महामारी के चलते लगाए गए जनता कर्फ्यू ने गरीब मजदूर परिवारों की कमर तोड़कर रख दी है. ऐसे में इन गरीब परिवारों को राहत देने के लिए सरकार दो माह का मुफ्त राशन बांट रही है. मगर इस आपदा की राहत पर भी कुछ राशन माफिया डाका डालने में लगे हुए हैं. आगर मालवा जिले के भदवासा में राशन दुकान का सेल्समैन दादागिरी के साथ पैसे लेकर सिर्फ एक माह का राशन दे रहा है. वहीं पोर्टल पर दो माह का राशन दर्ज कर रहा है. विरोध करने पर ग्राहकों से दादागिरी कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. मामले में एक पीड़ित ने आगर एसपी से शिकायत की है.

सेल्समैन देता है धमकी
दरअसल, जिले की बड़ोद तहसील के गांव भदवासा निवासी पीरुलाल पिता मांगू ने सहकारी विपणन संस्था भदवासा के सेल्समैन जगदीश वर्मा पर आरोप लगाया है. पीरुलाल ने कहा कि शासन के निर्देश के बावजूद दो माह के राशन की जगह सिर्फ एक माह का राशन दिया जा रहा है. युवक ने कहा कि यह राशन फ्री मिलना चाहिए, जबकि डीलर रुपये लेकर राशन दे रहा है. युवक ने कहा कि राशन डीलर एक माह का राशन देकर पोर्टल पर दो माह का राशन चढ़ा रहा है. जब इसका विरोध किया तो डीलर ने जातिसूचक शब्दों से गाली-गलौज कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.

ऑनलाइन पोर्टल पर चढ़ाया 2 माह के राशन
मामले में पीड़ित पीरूलाल ने आगर एसपी राकेश कुमार को एक आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि 14 मई की दोपहर को करीब एक बजे वह गांव में कंट्रोल पर दो माह का राशन लेने गया तो वहां पर मौजूद जगदीश वर्मा ने उसे उसका नंबर आने पर एक माह का गेहूं चावल दिया. इसके बाद ऑनलाइन पोर्टल पर पीरुलाल के नाम से दो माह का राशन जारी कर दिया.

Actor सोनू सूद ने निभाया वादा, 96 परिवारों को मिली राशन किट

एक माह का दिया राशन
पीरूलाल ने जगदीश से कहा कि सरकार दो माह का राशन दे रही है तो आप एक माह का राशन क्यों दे रहे हैं. इस पर डीलर जगदीश गाली-गलौज कर युवक से मारपीट करने लगा. वहां मौजूद लोगों ने दोनों को अलग कराया, मामला शांत होने बाद जगदीश ने धमकी दी कि यदि आज के बाद यहां आया तो जान से मार देगा.

कड़ी कार्रवाई की मांग
पीरूलाल के अनुसार घटना की शाम को जगदीश वर्मा का भतीजा कमल वर्मा पीरुलाल के घर आया और अपशब्द कहने लगा. उस वक्त पीरूलाल की पत्नी श्यामूबाई घर में अकेली थी. उनसे भी अभद्रता की गई और रात को घर में आग लगाने की धमकी दे डाली. पीरूलाल ने आगर एसपी से आवेदन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

आगर। कोरोना महामारी के चलते लगाए गए जनता कर्फ्यू ने गरीब मजदूर परिवारों की कमर तोड़कर रख दी है. ऐसे में इन गरीब परिवारों को राहत देने के लिए सरकार दो माह का मुफ्त राशन बांट रही है. मगर इस आपदा की राहत पर भी कुछ राशन माफिया डाका डालने में लगे हुए हैं. आगर मालवा जिले के भदवासा में राशन दुकान का सेल्समैन दादागिरी के साथ पैसे लेकर सिर्फ एक माह का राशन दे रहा है. वहीं पोर्टल पर दो माह का राशन दर्ज कर रहा है. विरोध करने पर ग्राहकों से दादागिरी कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. मामले में एक पीड़ित ने आगर एसपी से शिकायत की है.

सेल्समैन देता है धमकी
दरअसल, जिले की बड़ोद तहसील के गांव भदवासा निवासी पीरुलाल पिता मांगू ने सहकारी विपणन संस्था भदवासा के सेल्समैन जगदीश वर्मा पर आरोप लगाया है. पीरुलाल ने कहा कि शासन के निर्देश के बावजूद दो माह के राशन की जगह सिर्फ एक माह का राशन दिया जा रहा है. युवक ने कहा कि यह राशन फ्री मिलना चाहिए, जबकि डीलर रुपये लेकर राशन दे रहा है. युवक ने कहा कि राशन डीलर एक माह का राशन देकर पोर्टल पर दो माह का राशन चढ़ा रहा है. जब इसका विरोध किया तो डीलर ने जातिसूचक शब्दों से गाली-गलौज कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.

ऑनलाइन पोर्टल पर चढ़ाया 2 माह के राशन
मामले में पीड़ित पीरूलाल ने आगर एसपी राकेश कुमार को एक आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि 14 मई की दोपहर को करीब एक बजे वह गांव में कंट्रोल पर दो माह का राशन लेने गया तो वहां पर मौजूद जगदीश वर्मा ने उसे उसका नंबर आने पर एक माह का गेहूं चावल दिया. इसके बाद ऑनलाइन पोर्टल पर पीरुलाल के नाम से दो माह का राशन जारी कर दिया.

Actor सोनू सूद ने निभाया वादा, 96 परिवारों को मिली राशन किट

एक माह का दिया राशन
पीरूलाल ने जगदीश से कहा कि सरकार दो माह का राशन दे रही है तो आप एक माह का राशन क्यों दे रहे हैं. इस पर डीलर जगदीश गाली-गलौज कर युवक से मारपीट करने लगा. वहां मौजूद लोगों ने दोनों को अलग कराया, मामला शांत होने बाद जगदीश ने धमकी दी कि यदि आज के बाद यहां आया तो जान से मार देगा.

कड़ी कार्रवाई की मांग
पीरूलाल के अनुसार घटना की शाम को जगदीश वर्मा का भतीजा कमल वर्मा पीरुलाल के घर आया और अपशब्द कहने लगा. उस वक्त पीरूलाल की पत्नी श्यामूबाई घर में अकेली थी. उनसे भी अभद्रता की गई और रात को घर में आग लगाने की धमकी दे डाली. पीरूलाल ने आगर एसपी से आवेदन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.