आगर। जिले के सुसनेर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सिरपोई के वृद्ध दंपति की लाश टेकाखेडी गांव के समीप देवपूर के जंगल के एक कुएं से मिली है. पुलिस ने शव को बाहर निकालकर सुसनेर अस्पताल में लाई, जहां पर शवों का पोस्टमार्टम किया गया. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी विवेक कानोडिया के अनुसार 21 मई से ही यह दोनों दंपति गायब थे. परिजनों के द्वारा 22 मई को सुसनेर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी. गुरूवार को सुचना मिलने पर पुलिस ने शाजापुर से एफएसएल अधिकारी को बुलवाकर उनकी मौजूदगी में दोनो पति-पत्नी के शव को ग्रामीणों की मदद से कुएं से बाहर निकाला है और दोनों के शव को नगर परिषद के ट्रैक्टर के जरिए सुसनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया, जहां पर पुलिस की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम किया गया है.