आगर। शहर के बस स्टैंड पर शुक्रवार को एक बुजुर्ग महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सामान्य परिस्थिति में मौत की बात सामने आने पर महिला का पोस्टमार्टम नहीं किया गया. सूचना के बाद जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता भी पहुंचे, उन्होंने महिला के अंतिम संस्कार की व्यवस्था की और बड़े तालाब किनारे स्थित श्मशान में अंतिम संस्कार किया.
महिला चौमहला राजस्थान की निवासी बताई जा रही है, जो प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मंदिर में वर्षों से भीख मांगकर अपना जीवन-यापन कर रही थी. लॉकडाउन लगने के बाद मंदिर में लोगों के प्रतिबंध के बाद महिला बस स्टैंड पर आकर रहने लगी थी.