आगर मालवा। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार हर तरह के प्रयास कर रही है. जहां स्वच्छ भारत मिशन द्वारा आगर के ग्राम तनोडिया बैंक ऑफ इंडिया परिसर के सामने कोरोना वायरस के चलते जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग और हाथ धुलाई के लाभ का महत्व बताया गया.
कार्यक्रम में अंकित जागृति क्लब के जिला उप सचिव दिनेश तिवारी ने लोगों को बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखें और मास्क का उपयोग करें. लॉकडाउन का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें.
सावधानी रखकर ही इस बीमारी से बचा जा सकता है, डरे नहीं सतर्क रहें. इस दौरान ग्राम रक्षा समिति द्वारा कार्यक्रम में मौजूद लोगों के हाथ धुलवाए गए और मास्क दिेए गए. साथ ही लोगों से अपील की गई कि सर्दी, खांसी, बुखार आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को सूचना दें.