आगर मालवा। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिसको देखते हुए अब लोग जागरूक होकर अपनी कोरोना जांच करवा रहे हैं. वहीं सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कृषि उपज मंडी कर्मचारियों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरी सुरक्षा के साथ कृषि उपज मंडी सचिव एनएस रावत सहित करीब 30 कर्मचारियों के सैंपल लिए. सैंपल जांच के लिए जिला अस्पताल स्थित कोविड सेंटर भेजे गए. मंडी सचिव रावत ने बताया कि कृषि उपज मंडी में पूरे जिले और अन्य जिलों से भी लोग उपज बेचने आते हैं.
इस स्थिति में अनुमान नहीं लगाया जा सकता कि कौन संक्रमित होगा. पिछले कई दिनों से हमारे कर्मचारी लोगों के बीच रहकर काम कर रहे हैं, ऐसे में संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है. जिसके चलते सुरक्षा की दृष्टि से मंडी के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच करवाई गई है.