आगर मालवा। जिले के सुसनेर में 11 जुलाई को पंडित गली में एक 32 वर्षीय महिला के काेरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कई लोगों के सैंपल लिए थे. टीम ने परिजनों और मोहल्लेवासिओं के कुल 98 सैंपल कलेक्ट किए थे. जिन्हें जांच के लिए अहमदाबाद की लैब में भेजा गया था. मंगलवार सुबह सभी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रोगी कल्याण समिति के गिरिश पांडे ने बताया कि, यह सुसनेरवासियों के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर है. पंडित गली में महिला के संक्रमित मिलने और उसके अगले ही दिन डाक बंगला क्षेत्र में एक और 55 वर्षीय महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद नगरवासियों में कोरोना के संक्रमण को लेकर दशहत भरा महौल बन गया था. पंडित गली के लोगों की कोरोना रिपोर्ट आने का इंतजार था, जो कि मंगलवार की सुबह नेगेटिव प्राप्त हुई है.
रिपोर्ट नेगेटिव आने से न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग ने चैन की सांस ली है, बल्कि पंडित गली के कंटेमेंट क्षेत्र में शामिल लोगों को भी राहत मिली है. अब केवल स्वास्थ्य विभाग को डाक बंगला क्षेत्र के कंटेनमेंट एरिये के लोगों की कोरोना रिपोर्ट का इंतजार है.