आगर मालवा। कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने के बाद सुसनेर के डाक बंगला और क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 में 55 वर्षीय महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने कंटेनमेंट एरिया से 46 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजा था, जिनमें सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, इसके साथ ही 6 एसबीआई कर्मचारियों की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है. इस प्रकार कुल 52 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 11 जुलाई को पंडित गली में कोरोना संक्रमित मिली 32 वर्षीय महिला के सम्पर्क में आने वाले भारतीय स्टेट बैंक के 6 कर्मचारियों के भी सैंपल लेकर के जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे, जिनकी कोरोना रिपार्ट बुधवार को निगेटिव आई है.
रोगी कल्याण समिति के गिरीश पांडे ने बताया कि कुल 52 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, इनमें 46 डाक बंगला क्षेत्र की वार्ड क्रमांक 10 के कंटेनमेंट एरिया के लोग हैं, जबकि 6 एसबीआई बैंक के कर्मचारी हैं.