आगर मालवा। जहां एक ओर कोरोना वायरस पूरी दुनिया में दहशत फैला रहा है. वहीं आगर मालवा के जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज डांस पार्टी कर रहे हैं. कोरोना से संक्रमित एक ही परिवार के सदस्यों का डांस किया जाने वाला वीडियो वायरल हुआ है.
आगर की जामा मजिद गली में रहने वाले एक ही परिवार के करीब 10 लोग कोरोना पॉजिटिव होने के चलते कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं. इन मरीजों में से कुछ मरीजों का अपने वार्ड में डांस पार्टी करते हुए वीडियो वायरल हुआ है.
इस वीडियो में कोरोना पॉजिटिव मरीज गरबा कर रहे हैं. वहीं कुछ मरीज हॉस्पिटल के बेड पर ही बैठे-बैठे डांस कर रहे हैं और तालियां बजा रहे हैं. वीडियो में कोविड उपचार केंद्र में ड्यूटी दे रही नर्स भी दिखाई दे रही हैं जो पीपीई किट पहने हुए है और एक पॉजिटिव मरीज का ब्लड प्रेशर चेक कर रही हैं.