आगर मालवा। पुलिस ने एक कार से 50 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं. हालांकि बाद में इन पैसों के को-ऑपरेटिव बैंक को लौटा दिया गया है. मार्केटिंग पेट्रोल पंप के सामने स्विफ्ट कार की चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार में रखे एक बैग से 50 लाख रुपये बरामद किए थे.
कार सवार ने पुलिस को बताया कि बरामद की गई राशि को-ऑपरेटिव बैंक के आगर ब्रांच की है, जिसे वो तनोडिया बैंक ले जा रहे थे. पुलिस ने मौके पर एफएसटी टीम को बुलाया. टीम ने जब रुपए ले जाने संबंधी दस्तावेज मांगे तो वो कोई जानकारी नहीं दे पाए. मौके पर कोऑपरेटिव बैंक के जवाबदार अधिकारियों को बुलाया गया. उनके पास भी भी रुपयों से संबंधित कोई प्रामाणिक दस्तावेज नहीं थे. तकरीबन एक घंटे बाद बैंक के ही दूसरे अधिकारी रुपये ले जाने के लिए एक पत्र लेकर आए. जिसके बाद मौके पर पंचनामा बनाया गया और सभी को रवाना कर दिया गया.
एसएफटी प्रभारी कुमैर सिंह भिलाला ने बताया कि 50 लाख की राशि कोऑपरेटिव बैंक की थी, जो तनोडिया बैंक ले जाई जा रही थी. दस्तावेजों की जांच के बाद पंचनामा बनाकर सभी को रवाना किया गया है.