भोपाल/आगर मालवा। मध्यप्रदेश में राज्य बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में पूछे गए सवालों को लेकर विवाद शुरू हो गया है. शनिवार को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में 'आजाद कश्मीर' को लेकर सवाल पूछे गए हैं. जिसपर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है. वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश सरकार पर लगातार निशाना साध रही है.
सामाजिक विज्ञान के पेपर में कश्मीर को लेकर पूछे गए विवादित सवाल को लेकर आगर मालवा एबीवीपी ने विरोध प्रदर्शन किया है. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने शहर के बडौद रोड चौराहे पर मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया.
ABVP जिला संयोजक सतपाल सिंह ने बताया कश्मीर भारत का अंग है और माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं में कश्मीर को लेकर इस प्रकार विवादित प्रश्न पूछा है, जो गलत है. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सब उनके इशारे पर यह सब किया जा रहा है.
बता दें की दसवीं बोर्ड के सामाजिक विज्ञान विषय के पेपर में आजाद कश्मीर को लेकर 2 सवाल पूछे गए है. प्रश्न नंबर 4 में सही जोड़ी में मिलाने को लेकर आजाद कश्मीर का विकल्प दिया गया है. वहीं प्रश्न नंबर 26 में भारत के मानचित्र में आजाद कश्मीर दर्शाने के लिए कहा गया. जिसको लेकर प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे है.