आगर मालवा। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले कांग्रेसियों ने रैली निकाली जाने वाली यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. वहीं इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कांग्रेस ने छावनी स्थित गांधी उपवन में एक छोटा सा कार्यक्रम आयोजित कर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेताओं ने गांधी उपवन स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भारत माता की जय के जयकारे लगाए और कुछ गांधी उपवन में ही तिरंगा लहराया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री का लाइव संबोधन मोबाइल के माध्यम से सुना.
इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विपिन वानखेड़े, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव, कांग्रेस नेता दुर्गाप्रसाद पालीवाल, एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर, अनमोल वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.