आगर-मालवा। जिले के सुसनेर में संत रविदास जयंती के अवसर पर तहसील रोड पर एसडीएम कार्यालय के सामने बनाए जा रहे अम्बेडकर पार्क में क्षेत्रीय विधायक विक्रमसिंह राणा और जिला कलेक्टर संजय कुमार ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही संत रविदासजी और बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश भी डाला. इस अवसर पर बडी संख्या में मैघवाल समाजजन और अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.
वही पार्क में आयोजित बाबा साहेब की प्रतिमा के अनावरण समारोह में मेघवाल समाज के लोगों को सम्बोधित करतें हुए क्षेत्रीय विधायक विक्रमसिंह राणा ने 10 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन बनाए जाने की घोषणा की है. उन्होने कहा की पार्क के विकसित होने के बाद यहां बनने वाले सामुदायिक भवन में सभी समाज के लोग अपने सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे.
विधायक राणा ने कहा की दलित वर्ग में आज भी बाल विवाह, मृत्यु भोज जैसी कुप्रथाएं प्रचलित हैं, इन्हें बंद कर अपने समाज को आगे बढ़ाए और बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए अग्रसर करें. उन्होंने कहा की मेघवाल समाज के विकास के लिए हर समय तत्परता से खड़ा हूं. इस कार्यक्रम को जिला कलेक्टर संजय कुमार, प्रदेश महासचिव जी एल गुवाटिया सहित अन्य लोग शामिल थे.