आगर-मालवा। जिले में इस साल अतिवृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. जिसका जायजा कलेक्टर संजय कुमार ने क्षेत्र में पहुंच कर लिया और पटवारियों को खराब फसलों के सर्वे करने के आदेश भी दिए हैं. साथ ही किसानों को फसल बीमा के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करने को भी कहा गया है.
सुसनेर विधायक के ज्ञापन देने के बाद प्रशासन हरकत में आया और खराब फसल के निरीक्षण में जुट गया. कलेक्टर स्वयं किसानों के खेतों का निरीक्षण करने पहुंच गए और किसानों को आश्वस्त भी किया कि खराब फसलों का क्लेम उन्हें जरूर मिलेगा.