ETV Bharat / state

आगर-मालवाः कलेक्टर ने जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति के साथ की बैठक

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 1:23 AM IST

आगर-मालवा कलेक्टर अवधेश शर्मा ने जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समीति के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में जिले में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कलेक्टर ने जरुरी दिशा-निर्देश दिए.

Collector Avdesh sharma took meeting of District Level Bankers Advisory Committee in agar
कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक

आगर मालवा। कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई. कलेक्टर ने बैठक में जिले में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने हेतु बैंकर्स तथा शासकीय विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करने के लिए कहा है. उन्होंनें कहा कि बैंकर्स एवं विभाग समन्वय कर शासकीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें.

Collector Avdesh sharma took meeting of District Level Bankers Advisory Committee in agar
कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक

कलेक्टर ने सभी बैंकर्स को निर्देशित किया कि स्व-रोजगार योजनाओं के पिछले लंबित प्रकरणों में अविलंब कार्रवाई कर ऋण वितरण सुनिश्चित किया जाए. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत उद्योग एवं व्यापार केन्द्र एवं खादी ग्रामोद्योग के लक्ष्य भी पूरे किए जाए. कलेक्टर ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि शहरी पथ पर ठेला, गुमटी से सामग्री विक्रय करने वाले छोटे व्यवसायियों को 10 हजार रुपए की कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान किया जाएगा, जिसे एक साल की अवधि में मासिक किस्तों में लौटाना होगा.

जल्द सुलझाए लंबित मामले

कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों के सीएमओं को पंजीकृत पथ व्यावसायी को प्रकरण तैयार करने के निर्देश जारी किए गए. उन्होंने खादी ग्रामोद्योग विभाग के बैंकों में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर प्रकरणों का निराकरण करवाने के निर्देश दिए है. जबकि आजीविका मिशन अंतर्गत स्वसहायता समूहों को बैंक सहयोग करें उनकी बैंक खातों से जुड़ी समस्या को दूर करें तथा उनके सीसीएल प्रकरणों को स्वीकृत एवं वितरित कर टारगेट पूरा किया जाए.

किसानों की समस्याओं का किया जाए निराकरण

कलेक्टर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत किसानों की फसल बीमा संबंधी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारी को दिए है. कलेक्टर द्वारा सभी बैंकर्स की साप्ताहिक बैठक आयोजित करने हेतु एलडीएम को निर्देशित किया गया. बैठक में सीईओ जिला पंचायत अंजली जोसेफ, जिला विकास प्रबंधक हेमंत एस लेंभे, एलडीएम ऋषि कुमार, उप संचालक कृषि आरपी कनेरिया, महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केन्द्र आरके दुबे सहित बैंकर्स एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

आगर मालवा। कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई. कलेक्टर ने बैठक में जिले में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने हेतु बैंकर्स तथा शासकीय विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करने के लिए कहा है. उन्होंनें कहा कि बैंकर्स एवं विभाग समन्वय कर शासकीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें.

Collector Avdesh sharma took meeting of District Level Bankers Advisory Committee in agar
कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक

कलेक्टर ने सभी बैंकर्स को निर्देशित किया कि स्व-रोजगार योजनाओं के पिछले लंबित प्रकरणों में अविलंब कार्रवाई कर ऋण वितरण सुनिश्चित किया जाए. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत उद्योग एवं व्यापार केन्द्र एवं खादी ग्रामोद्योग के लक्ष्य भी पूरे किए जाए. कलेक्टर ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि शहरी पथ पर ठेला, गुमटी से सामग्री विक्रय करने वाले छोटे व्यवसायियों को 10 हजार रुपए की कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान किया जाएगा, जिसे एक साल की अवधि में मासिक किस्तों में लौटाना होगा.

जल्द सुलझाए लंबित मामले

कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों के सीएमओं को पंजीकृत पथ व्यावसायी को प्रकरण तैयार करने के निर्देश जारी किए गए. उन्होंने खादी ग्रामोद्योग विभाग के बैंकों में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर प्रकरणों का निराकरण करवाने के निर्देश दिए है. जबकि आजीविका मिशन अंतर्गत स्वसहायता समूहों को बैंक सहयोग करें उनकी बैंक खातों से जुड़ी समस्या को दूर करें तथा उनके सीसीएल प्रकरणों को स्वीकृत एवं वितरित कर टारगेट पूरा किया जाए.

किसानों की समस्याओं का किया जाए निराकरण

कलेक्टर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत किसानों की फसल बीमा संबंधी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारी को दिए है. कलेक्टर द्वारा सभी बैंकर्स की साप्ताहिक बैठक आयोजित करने हेतु एलडीएम को निर्देशित किया गया. बैठक में सीईओ जिला पंचायत अंजली जोसेफ, जिला विकास प्रबंधक हेमंत एस लेंभे, एलडीएम ऋषि कुमार, उप संचालक कृषि आरपी कनेरिया, महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केन्द्र आरके दुबे सहित बैंकर्स एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.