ETV Bharat / state

कलेक्टर ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, उपचुनाव को लेकर दिए ये निर्देश - आगर विधानसभा सीट

कोरोना काल में आगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कलेक्टर अवधेश शर्मा ने सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की है. इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए गए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

preparations for Agar assembly by-election
आगर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 4:52 PM IST

आगर-मालवा। विधानसभा उपचुनाव को लेकर कलेक्टर अवधेश शर्मा ने सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की है. इस दौरान उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता का पालन करवाने एवं कोविड-19 महामारी से बचाव एवं सुरक्षा की दृष्टि से जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को इस बात पर भी नजर रखना चाहिए कि उनके कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर किसी भी तरह से आचरण संहिता का उल्लंघन ना करें. उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता बनाने का दायित्व राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के ऊपर है.

आगर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां

उप चुनाव हेतु कार्यक्रम

  • 9 अक्टूबर को विधानसभा उप निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी
  • 16 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किए जाएंगे.
  • 17 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच होगी
  • 19 अक्टूबर को फॉर्म वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है
  • 3 नवंबर को मतदान होगा
  • 10 नवंबर को मतगणना की जाएगी

प्रशासनिक तैयारियां शुरू
कलेक्टर ने बताया कि आगर विधानसभा क्षेत्र में 305 मतदान केंद्र एवं 28 सहायक मतदान केंद्र हैं. इस प्रकार कुल 333 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 17 हजार 335 मतदाता मतदान करेंगे. जिनमें 1 लाख 11 हजार 980 पुरुष मतदाता जबकि 1 लाख 5 हजार 370 महिला मतदाता तथा 5 अन्य मतदाता हैं. 63 क्रिटिकल एवं पांच वल्नरेबल मतदान केंद्र हैं. जिले में 33-33 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग एवं सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी.

आगर-मालवा। विधानसभा उपचुनाव को लेकर कलेक्टर अवधेश शर्मा ने सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की है. इस दौरान उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता का पालन करवाने एवं कोविड-19 महामारी से बचाव एवं सुरक्षा की दृष्टि से जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को इस बात पर भी नजर रखना चाहिए कि उनके कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर किसी भी तरह से आचरण संहिता का उल्लंघन ना करें. उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता बनाने का दायित्व राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के ऊपर है.

आगर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां

उप चुनाव हेतु कार्यक्रम

  • 9 अक्टूबर को विधानसभा उप निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी
  • 16 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किए जाएंगे.
  • 17 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच होगी
  • 19 अक्टूबर को फॉर्म वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है
  • 3 नवंबर को मतदान होगा
  • 10 नवंबर को मतगणना की जाएगी

प्रशासनिक तैयारियां शुरू
कलेक्टर ने बताया कि आगर विधानसभा क्षेत्र में 305 मतदान केंद्र एवं 28 सहायक मतदान केंद्र हैं. इस प्रकार कुल 333 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 17 हजार 335 मतदाता मतदान करेंगे. जिनमें 1 लाख 11 हजार 980 पुरुष मतदाता जबकि 1 लाख 5 हजार 370 महिला मतदाता तथा 5 अन्य मतदाता हैं. 63 क्रिटिकल एवं पांच वल्नरेबल मतदान केंद्र हैं. जिले में 33-33 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग एवं सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.