आगर मालवा। यदि आपको अचानक सांप दिख जाएं तो आपके हाथ पैर फूल जाएंगे. ऐसा ही एक मामला आगर जिले से सामने आया है. जहां विजय स्तंभ चौराहा के पास गैरेज लाइन में खड़ी बाइक में कोबरा सांप घुस गया. सांप को देखकर आस-पास खड़े लोगों में सनसनी फैल गई. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद स्नेक एक्सपर्ट की मदद से कोबरा का रेस्क्यू कर उसे बाइक से निकालकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया.
दरअसल, आगर के गैरेज लाइन में एक खराब बाइक की सर्विसिंग की जा रही थी, तभी बाइक की सीट खोलने के बाद उसमें मैकेनिक को सांप दिखाई दिया. जब लोगों को कोबरा सांप की जानकारी लगी तो लोग उसे देखने के लिए जमा होने लगी. इस दौरान कुछ लोगों ने सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट की टीम को सूचना दी. मौके पर पहुंची एक्सपर्ट टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा को पकड़ने में सफलता हासिल की तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. सर्प मित्र ने सांप को जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है.
आपको बता दें कि अक्सर ऐसे हालातों में लोग वन्य जीवों को मौत के घाट उतार देते हैं, जो कि गलत होता है, सर्प मित्र की सलाह है कि जब भी रिहायशी इलाके में सांप दिखे तो तुरंत किसी एक्सपर्ट को सूचना दीजिए ताकि सांप को उसकी जगह पर सुरक्षित पहुंचाया जा सके.