आगर मालवा। उपचुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आते ही दलबदल का सिलसिला जोरो-शोरों पर चल रहा है, जहां कांग्रेस पार्टी के कई विधायक बीजेपी का दामने थामने से नहीं चूक रहे है. इसी कड़ी में एक बार फिर से दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी के पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था. जिस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह से ही सवाल किया है.
बता दें कि, दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि, 'मामा के झोले की काली कमाई में एक और विधायक बिका. लगता है भाजपा में असली भाजपाइयों से अधिक बिके हुए गद्दार कांग्रेसी मामा भर देगा. मुझे उन ईमानदार संघ व भाजपा के कार्यकर्ताओं पर दया आती है, जिन्होंने भाजपा को यहां तक पहुंचाया. जयंत मलैया जी कहां हैं?' इसी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि, 'दिग्विजय सिंह जवाब दें कि कांग्रेस में सभी गद्दार है क्या? साथियों को गाली दे रहे है. जरा सी भी लज्जा नहीं आती दिग्विजय सिंह को, अपना घर संभलता नहीं है. मैं नहीं उनके मंत्री उमंग सिंघार थे. उन्होंने कहा था कि रेत माफिया कौन था, शराब माफिया कौन था. वह मैं नहीं कह रहा उनके मंत्री कह रहर थे. खुद ने ही लूट मचाई. अब नहीं संभल रहे, तो हमको ही गालियां दे रहे है.'
-
मामा के झोले की काली कमाई में एक और विधायक बिका। लगता है भाजपा में असली भाजपाइयों से अधिक बिके हुए ग़द्दार कॉंग्रेसी मामा भर देगा। मुझे उन ईमानदार संघ व भाजपा के कार्यकर्ताओं पर दया आती है जिन्होंने भाजपा को यहाँ तक पहुँचाया। जयंत मलैया जी कहॉं हैं? #लोकतंत्र_बचाओ_भाजपा_हराओ
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मामा के झोले की काली कमाई में एक और विधायक बिका। लगता है भाजपा में असली भाजपाइयों से अधिक बिके हुए ग़द्दार कॉंग्रेसी मामा भर देगा। मुझे उन ईमानदार संघ व भाजपा के कार्यकर्ताओं पर दया आती है जिन्होंने भाजपा को यहाँ तक पहुँचाया। जयंत मलैया जी कहॉं हैं? #लोकतंत्र_बचाओ_भाजपा_हराओ
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 25, 2020मामा के झोले की काली कमाई में एक और विधायक बिका। लगता है भाजपा में असली भाजपाइयों से अधिक बिके हुए ग़द्दार कॉंग्रेसी मामा भर देगा। मुझे उन ईमानदार संघ व भाजपा के कार्यकर्ताओं पर दया आती है जिन्होंने भाजपा को यहाँ तक पहुँचाया। जयंत मलैया जी कहॉं हैं? #लोकतंत्र_बचाओ_भाजपा_हराओ
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 25, 2020
पढ़े: कांग्रेस से इस्तीफा देकर राहुल लोधी बीजेपी में शामिल, सीएम शिवराज ने दिलाई सदस्यता
राहुल लोधी ने ली बीजेपी की सदस्यता
मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है, क्योंकि दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने इस्तीफा देकर रविवार को बीजेपी ज्वॉइन कर ली है, जहां भोपाल बीजेपी मुख्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में राहुल लोधी ने बीजेपी की सदस्यता ली.