भोपाल। साल का आखिरी चंद्र ग्रहण (chandra grahan 2022) 8 नवंबर यानि की मंगलवार को लग रहा है. ज्योतिषियों की मानें तो चंद्रग्रहण का असर अगले तीन महीने तक रहेगा. यह इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण होगा. चंद्र ग्रहण भारतीय समय के अनुसार 8 नवंबर को शाम 5 बजकर 20 मिनट से शाम 6 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. साल 2022 का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण भारत समेत एशिया, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया,पेसिफिक, अटलांटिक और हिंद महासागर में नजर आयेगा. इसलिए इस चंद्र ग्रहण का प्रभाव भारत पर भी पड़ेगा (effect of chandra grahan).
साल का दूसरा चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा. हिंदू पंचांग ज्योतिष के अनुसार चंद्र ग्रहण का सूतक काल ग्रहण लगने के 9 घंटे पहले से शुरू होता है. इसलिए भारत में इस चंद्र ग्रहण का धार्मिक प्रभाव और सूतक मान्य होगा. ज्योतिषविदों के अनुसार चंद्र ग्रहण में सूतक काल के नियमों का पालन करना चाहिए.
चंद्र ग्रहण का असर: चंद्र ग्रहण के असर की बात करें तो सूर्य ग्रहण का भी प्रभाव अगले 3 महीने तक रहेगा और चंद्रग्रहण का भी प्रभाव अगले 3 महीने तक बना रहेगा. साथ ही सूर्य ग्रहण वायु तत्व की राशि तुला में लगा था व चंद्रग्रहण अग्नि तत्व की राशि मेष में लगेगा. ऐसी स्थिति में दोनों ग्रहणों का संयुक्त रूप से व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा. 15 दिवस के अंदर पड़ने वाले दो ग्रहण से मंगल शनि और सूर्य तथा राहु आमने सामने आएंगे. भारतवर्ष की कुंडली के अनुसार इस ग्रहण में तुला, कुंभ, मिथनु, वृश्चिक राशि के लिए शुभ संकेत है. शेष सभी राशि वाले सावधान रहने की आवश्यकता हैं.
Lunar Eclipse 2022: 8 नवंबर को चंद्र ग्रहण, देश के सभी शहरों में ग्रहण निकलने का जानें समय
बड़ी दुर्घटनाओं का अंदेशा : चंद्रग्रहण के प्रभाव से क्षति, व्यापारिक क्षति, राजनीतिक क्षति की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इन राष्ट्रों में युद्ध या युद्ध जैसी स्थितियां भी उत्पन्न हो सकती है. विश्व के अन्य कई राष्ट्रों में भी जहां बड़े आयोजन होने वाले हैं, जहां लोग इकठ्ठे होकर जश्न मनाएगी, वहां दुर्घटना की संभावना बन सकती है. वहीं तीव्र गति से चलने वाले वाहन जैसे हवाई जहाज, ट्रेन, बुलेट ट्रेन पर नकारात्मक प्रभाव ज्यादा देखने को मिलेगा. कोई बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती है. आपसी विवाद से भी बचना चाहिए. आम जनमानस में विद्रोह या तनाव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है. चक्रवात, भूकंप, बवंडर जैसी बड़ी दुर्घटना की संभावना बन सकती है.
राशियों पर चंद्र ग्रहण का प्रभाव: चंद्रग्रहण का कई राशियों पर प्रभाव होगा. अशुभ राशि वाले जातक ग्रहण काल में जप तप दान ध्यान कर इसके दुष्प्रभाव कम कर सकता है.
- शुभ- मिथुन, कर्क, वृश्चिक, कुंभ
- मध्यम-सिंह, तुला,धनु,मीन
- अशुभ-मेष, वृष,कन्या,मकर
चंद्र ग्रहण और सूतक काल का समय:
- चंद्रग्रहण 2022 तिथि- 08 नवंबर
- चंद्रग्रहण आरंभ- शाम 5 बजकर 20 मिनट
- चंद्र ग्रहण समाप्त- शाम 06 बजकर 20 मिनट
- सूतक शुरू- सुबह 09 बजकर 19 मिनट
- सूतक समाप्त- शाम 06 बजकर 20 मिनट