आगर मालवा। स्टेट हाइवे पर स्थित मोयाखेड़ा गांव के पास एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक टैंकर से टकरा गई. बस में सवार 13 यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद मौके पर पहुंची ने जांच शुरू कर दी है.
बता दें स्टेट हाइवे काफी जर्जर स्थिति में है. हालांकि इस मामले में एसडीओपी एसआर पाटीदार ने बताया कि मोयाखेड़ा के पास खड़े टैंकर में बस घुस गई, जिसमें 13 लोग घायल हो गए. सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.