आगर-मालवा। पानी की मोटर चोरी की शंका में नलखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कजलाश में गांव के दबंगों ने दलितों कि पिटाई कर दी. दबंगों ने दलित वर्ग के 4 लोगों को बंधक बनाया और पूरी एक रात तक हैवानों की तरह मारपीट की. 4 में से 3 लोग तो जैसे-तैसे दबंगों के चंगुल से भागकर बच निकले लेकिन एक व्यक्ति अभी भी लापता है. नलखेड़ा पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नलखेड़ा थाना प्रभारी दीपक तोमर ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के कुछ लोगों के साथ मारपीट की गई है. इस मामले में नलखेड़ा पुलिस ने सूरज सिंह पिता देवीसिंह यादव, लालसिंह पिता सूरजसिंह यादव, संजू पिता पंचमसिंह यादव तथा बगदू पिता पंचमसिंह यादव पर धारा 342, 323, 294, 506, 34 तथा हरिजन एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है.
क्या है मामला
कुछ दिनों परहले गांव कजलाश निवासी सूरज सिंह यादव के खेत से एक पानी की मोटर चोरी हो गई थी, इस मामले में राधेश्याम, भेरू, घनश्याम, देवीलाल तथा गिरधारी पर गांव के एक व्यक्ति ने शंका जाहिर की, जिस पर सूरज सिंह ने सभी को अपने एक रिश्तेदार के घर पर बुलाकर मारपीट की और उन्हं बंधक बना लिया. जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर तीन लोग तो बच आए लेकिन एक व्यक्ति अभी भी लापता है.