आगर-मालवा। शहर में एक सेल्समैन द्वारा खुलेआम खाद की कालाबाजारी करने का मामला सामने आया है. जहां किसानों को यहां नियत दाम से अधिक दाम में खाद बेचकर सेल्समैन जमकर मुनाफा कमा रहा था. मामले की सूचना जब कृषि विभाग को मिली तो कृषि विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बची हुई खाद की बोरियां जब्त कर ली और मौके पर पंचनामा बनाया.
हाइवे पर बडौद रोड के समीप ग्राम खेलगांव सहकारी संस्था का सेल्समैन खाद से भरा एक ट्रक लाया जिसमें खाद की 100 बोरियां उतरवाकर ट्रक को कही और रवाना कर दिया गया. खाद देखते ही यहां से गुजरने वाले किसान खाद खरीदने के लिए जुट गए. खाद की एक बोरी की कीमत 267 रुपये निर्धारित थी. लेकिन सेल्समैन ने 320 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से खाद बेचा
सरकारी खाद ने मिलने से परेशान किसानों ने महंगे दाम पर खाद खरीदा. मामले की जानकारी जब कृषि विभाग के अधिकारी आरसी सालवी को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर सेल्समेन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जबकि मौके पर ही खाद की 61 बोरियां भी जब्त की.