आगर। सुसनेर में बुधवार को आपातकाल की 45वीं बरसी पर नए बस स्टैंड के समीप स्थित कालोनी में सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भवसार ने काला दिवस मनाया और आपातकाल के दौरान जेल गए लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया. जहां लोकतंत्र सेनानी रतन सिंह परमार, गोवर्धन शुक्ला, पारस जैन का साफा और श्री फल भेंटकर और पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. बीजेपी नेताओं ने कहा कि देश के इतिहास में 25 जून 1975 का दिन लोकतंत्र पर काला दाग लेकर आया था. जिसे तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लागू किया था.
कार्यक्रम का संचालन भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा ने किया और आभार विष्णु भावसार ने माना. कार्यक्रम के समापन अवसर पर हाल ही में सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए आगर के पूर्व जिला प्रचारक अजय पाटीदार को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी गई. इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार पिछले 4 सालों से लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान समारोह आयोजित करते आ रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान सभी ने आपातकाल की बरसी पर जेल गए लाखों लोकतंत्र सेनानियों का स्मरण करते हुए लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया.