आगर मालवा। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव बढ़ गया है. भारत-चीन सीमा पर चीन द्वारा की गई कायराना हरकत से लोगों में आक्रोश है. 1962 के बाद पहली बार भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई है.लिहाजा वीर जवानों की शहादत के बाद लोगों में चीन के प्रति काफी गुस्सा देखा जा रहा है.
ऐसे में बुधवार शाम को अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहर के विजय स्तंभ चौराहे पर सांसद महेंद्र सिंह के नेतृत्व में चीन का पुतला जलाया. पुतला दहन के दौरान चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. बीजेपी ने आव्हान किया है कि चीन के सामान का बहिष्कार किया जाए. वहीं भाजपाइयों ने चीन के सामान का बहिष्कार वाले पोस्टर भी लोगों को बांटे.
दरअसल, लद्दाख की गलवां घाटी में चीन की कायराना हरकत के बाद देशभर में चीन के प्रति उबाल है. इस हिंसक टकराव में भारतीय सेना के एक अधिकारी समेत 20 जवानों की शहादत के बाद देशभर में लोग आक्रोश प्रदर्शन कर रहे हैं. एक बार फिर से चीनी सामानों के बहिष्कार की अपील की जा रही है.