आगर मालवा। जिले के सुसनेर में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. सोमवार की शाम को हुई बारिश से हजारों क्विंटल गेहूं भींग गया था. इसको लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई गई थी, उसके बाद जिला प्रशासन ने परिवहन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, जिसके चलते मंगलवार से खरीदी केंद्रों से गेहूं के परिवहन कार्य मे तेजी आई है.
स्थानीय कृषि उपज मंडी में खैराना सोसायटी के द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं का परिवहन करने का कार्य तेजी से शुरू किया गया है. यहां से ट्रकों में भरे जा रहे गेहूं को सुसनेर से करीब 45 किलोमीटर दूर इंदौर कोटा राजमार्ग पर मध्यप्रदेश की अंतिम सीमा पर स्थित चवली गांव में के वेयर हाउस में जमा किया जा रहा है.
जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण खुले में रखा 5 हजार क्विंटल से भी अधिक गेहूं भींग गया. जिसके चलते करोड़ों के नुकसान की आशंका है. एसडीएम मनीष जैन ने परिवहन कार्य को लेकर निर्देश जारी किए और मंगलवार से कृषि उपज मंडी में खैराना सोसायटी के खरीदी केन्द्र से हजारों क्विंटल गेहूं का परिवहन ट्रकों के माध्यम से शुरू किया गया है.